Jaunpur News: तालाब किनारे मिला वृद्ध का शव

बिना सूचना अंतिम संस्कार

नया सवेरा नेटवर्क

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के यूनूसपुर गांव के पास स्थित मनांग तालाब किनारे बुधवार की सुबह एक 70 वर्षीय वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान शाहापुर निवासी छबीले बिंद के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार वृद्ध कमल का फूल और बेलपत्र तोड़कर बनारस जाकर बेचने का कार्य नित्य करता था। बताया गया कि मंगलवार की सुबह से ही वह घर से लापता थे। स्वजन के देर रात तक खोजबीन करने के बावजूद जब कुछ पता नहीं चला तो बुधवार की सुबह तलाश करते हुए उक्त तालाब पहुंचे जहां एक किनारे उनका शव पड़ा देख सभी सन्न रह गए। बताते हैं कि मृतक का एक बेटा सूरज (39) मुंबई में रोजी-रोटी के सिलसिले में रहता है सूचना पर घर के लिए मुंबई से निकला है। लगभग 25 वर्ष पूर्व उनकी पत्नी की सर्पदंश से मौत हो चुकी थी। पारिवारिक जिम्मेदारी यथा पुत्र बधू पोते और पोतियों की निभाने के लिए मृतक अकेले रहकर फूल-पत्ती का काम करते थे। गांव वालों का कहना है कि सूचना दिए बिना ही स्वजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि, मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस को मामले की जानकारी नहीं दी गई, जिससे आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

9thAnniversary,: Hotel Narendra Unit Of Mirch Masala डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 9वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें