Jaunpur News: हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता सम्पन्न

नया सवेरा नेटवर्क

केराकत, जौनपुर। हर घर तिरंगा अभियान के प्रथम चरण के अन्तर्गत डॉ राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय मुफ्तीगंज परिसर में 'तिरंगा रंगोली' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस रंगोली प्रतियोगिता में महाविद्यालय के बी.ए. प्रथम सेमेस्टर से छात्र/छात्राओ की दो टीम, बी.ए. तृतीय सेमेस्टर से तीन टीम एवं बी. ए. पंचम सेमेस्टर की दो टीम, कुल सात टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया था। टीम भवन का उत्कृष्ट परिचय देते हुए सभी छात्र/छात्राओं ने बहुत ही सुंदर तिरंगा रंगोलियां बनाई। इस रंगोली प्रतियोगिता के निर्णय हेतु निर्णायक मण्डल के रूप में तीन प्राध्यापकों डॉ. सुरजोदय भट्टाचार्य, डॉ नेहा कनौजिया एवं डॉ रंजना उपाध्याय के द्वारा सभी रंगोलियों का निरीक्षण कर अंक प्रदान किए गए। जिसके आधार पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान की रंगोली का निर्णय किया गया जिसकी घोषणा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जाएगा। इस कार्यक्रम को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी के संरक्षण में सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजीत कुमार मिश्र थे। इस अवसर पर डॉ. जय प्रकाश पाठक, डॉ. प्रतिमा सिंह, डॉ. अमित कुमार शुक्ल, अजीत कुमार यादव एवं छात्र, छात्राओं में हिमांशु विश्वकर्मा, गुड़िया, विशाल, विनय, अफसाना आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: आरक्षण को लेकर निषाद पार्टी ने विधायक को सौंपा ज्ञापन


9thAnniversary: बीएसए कार्यालय लेखा विभाग के एकाउंटेंट उमाकान्त वर्मा की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें