Jaunpur News: कालीकुत्ती-ओलंदगंज मार्ग पर बारिश से जलभराव, घरों में घुसा पानी


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। रविवार की भोर करीब साढ़े 4 बजे से शहर में हो रही झमाझम बारिश ने नागरिकों की परेशानी बढ़ा दी है। सबसे ज्यादा समस्या कालीकुत्ती ओलंदगंज मार्ग पर स्थित मोहल्लों में है। यहां पर हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। लगातार हो रही बरसात से सड़कों पर पानी भर गया है और अब यह पानी लोगों के घरों में भी घुसने लगा है। सड़कों पर जमा नाली का गंदा पानी घरों में घुसने से स्थानीय निवासियों का जीवन नर्क हो गया है। कालीकुत्ती मोहल्ले के निवासी दुर्गेश सिंह ने बताया कि यह समस्या कोई नई नहीं है। हर साल बारिश में यही हाल होता है, लेकिन आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है। मोहल्लेवासियों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से शिकायत की, मगर हर बार आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।

स्थानीय दुकानदार वैभव वर्मा ने बताया कि इस मोहल्ले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के साथ-साथ कई बड़े अधिकारियों, कई सम्मानित अधिवक्ताओ के घर भी हैं लेकिन प्रशासन की उदासीनता के आगे सब बेबस नजर आ रहे हैं। कालीकुत्ती मोहल्ला निवासी दिनेश चौधरी ने बताया कि चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, मगर चुनाव जीतने के बाद नेता इस मोहल्ले को भूल जाते हैं। स्थिति इतनी खराब है कि लोगों की सुबह की चाय नसीब नहीं हुई। जलभराव के कारण चूल्हा जलाना मुश्किल हो गया है, जिससे बच्चों को भूखा रहना पड़ रहा है। स्थानीय लोग प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान किया जाए, ताकि हर साल उन्हें इस परेशानी का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें | पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय जी की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं: डॉ. महेन्द्र त्रिपाठी 


9thAnniversary: वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें