Jaunpur News: सीधे प्रवेश लें

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, (केंद्रीय विश्वविद्यालय) नई दिल्ली की तरफ से हनू बी. काम., एम. काम., एम.ए. (अंग्रेजी, हिन्दी, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास, अध्ययन केन्द्र-48017 टीडीपीजी कॉलेज, जौनपुर, उ०प्र० द्वारा बी.ए., बी. ए. एकल विषय, दर्शनशाख, ग्रामीण विकास, अर्थशास्त्र एवं अन्य पाठ्यक्रमों में) उपलब्ध है। एस.सी/एस.टी. के छात्र/छात्राओं का बी.ए./बी.काम, पाठ्यक्रमों में निःशुल्क प्रवेश लिया जा रहा है। पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन के लिए विद्यार्थियों को क्षेत्रीय केन्द्र कोड- 48 तथा टी०डी०पी०जी० कॉलेज, इग्नू अध्ययन केंद्र कोड-48017 का चुनाव करना होगा। ऑनलाइन माध्यम से आवेदन इम्मू के वेबसाइट (www.ignou.ac.in) से होगा। प्रवेश लेने की अंतिम तिथि है। 15 अगस्त 2025 तक है। अधिक जानकारी के लिए टी. डी. कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र से सम्पर्क करें।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कालीकुत्ती-ओलंदगंज मार्ग पर बारिश से जलभराव, घरों में घुसा पानी

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें