Jaunpur News: हर घर तिरंगा के अंतर्गत तिलकधारी महाविद्यालय में तिरंगा प्रदर्शनी का आयोजन
जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम चरण का कार्यक्रम प्रोजेक्टर द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम संबंधी प्रदर्शनी का धूमधाम और हर्षोल्लास पूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कीर्ति चक्र विजेता, कर्नल पुष्पेंद्र कुमार सिंह थे। कर्नल सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के एनसीसी और एनएसएस की सातों इकाइयों के छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सेवा का महत्वपूर्ण आदर्श वाक्य नाम, नमक और निशान है जो देश की आन-बान और शान, वफादारी और पहचान के मूल्यों का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए बताया कि आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जान की बाजी लगा देनी चाहिए। उन्होंने बच्चों से बहुत सारे प्रश्न भी पूछे और अपने द्वारा चलाए गए विभिन्न सैनिक अभियानों और प्रसंगों द्वारा बच्चों में तिरंगे की शान और देश प्रेम के प्रति जोश और जज्बा भरा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता तिलकधारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) राम आसरे सिंह ने किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज हमारे प्यारे तिरंगे के बारे में जागरूकता का प्रचार-प्रसार और प्रत्येक नागरिक को मौलिक कर्तव्यों के बारे में जागरूकता फैलाना और राष्ट्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत करना है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को हर घर तिरंगा कार्यक्रम में अनुशासन पूर्वक न केवल बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए बल्कि समाज में तिरंगे के शान के प्रति जागरूकता फैलाने का आवाहन भी किया। कार्यक्रम में हर घर तिरंगा कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. माया सिंह, डॉ. विजय कुमार सिंह विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग, डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह, एनसीसी के एनओ डॉ. अजय कुमार बिंद, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बालमुकुंद सेठ, डॉ. आशारानी, डॉ. जीतेश् सिंह, डॉ. विजयलक्ष्मी (भूगोल), डॉ. अनुराग चौधरी, डॉ. विजयलक्ष्मी (कीट विज्ञान), डॉ. सौरभ दुबे और चंद्र प्रकाश गिरी इत्यादि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें | जौनपुर में धूमधाम से मनाया गया बुढ़वा मंगल, चहुंओर लगे जयकारे