Jaunpur News: नाबालिग नदी में डूबा, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

नया सवेरा नेटवर्क

रामनगर, जौनपुर। रामनगर क्षेत्र के सिरौली और भावपुर की सीमा पर स्थित कुटी के सामने बासुही नदी घाट पर नहाते समय नाबालिग की नदी में डूब जाने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची अग्निशमन दल एवं थाना रामपुर स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से नाबालिग की तलाश शुरू की। बताते हैं कि भावपुर गोपालपुर निवासी आलमगीर का 16 वर्षीय पुत्र मुजिमल अपने एक दोस्त साहिल के साथ भाऊपुर क्रिकेट मैदान से थोड़ी दूर स्थित कुटी मंदिर के घाट पर बुधवार की अपराह्न साढ़े 3 बजे बसुही नदी में नहाने के लिए उतरा लेकिन 10 मिनट तक पानी से बाहर न आने के कारण साहिल अपने दोस्त का नाम ले लेकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा कोई प्रक्रिया न होने पर वह भाग कर घर गया और परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन नदी के किनारे पहुंचे और किशोर की काफी खोज की जब लोग थक गए तब रामपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर देवानंद रजक को जानकारी दी। टीम के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष ने अग्निशमन दल को बुलाया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की जाने लगी। बुधवार की शाम 6 बजे तक उसकी तलाश की गई लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। मुजम्मिल 5 भाइयों में सबसे छोटा है।

9thAnniversary: प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें