UP News: लोहे के गेट चुराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में लोहे के गेट चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किए गए दोनों लोहे के गेट बरामद कर लिए हैं। रनदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी वृन्दावन योजना, सेक्टर-12, लखनऊ ने मोहनलालगंज थाने में सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि उनकी ग्राम गौरा स्थित निजी संपत्ति से दो लोहे के गेट चोरी हो गए हैं। यह घटना सुबह लगभग 6:00 बजे गार्ड संतलाल द्वारा उन्हें सूचित की गई थी। दोनों गेट की कीमत 50,000 रुपए थी। इस सूचना पर थाना मोहनलालगंज में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
यह भी पढ़ें | Lucknow News: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 28 डिप्टी एसपी समेत 39 और पीपीएस अफसरों का ट्रांसफर
घटना के जल्द खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। 31 जुलाई 2025 को रात में गश्त और सुरागरसी के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली। मुखबिर ने बताया कि ग्राम गौरा क्षेत्र में तीन संदिग्ध व्यक्ति झाड़ियों से एक लोहे का गेट निकालते हुए देखे गए हैं। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर पहुंचकर तीनों व्यक्तियों को मौके से पकड़ लिया। पूछताछ और तलाशी के दौरान उनके कब्जे से चोरी किए गए दोनों लोहे के गेट बरामद कर लिए गए। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम राजू निवासी गौरा, मलखान और संजय निवासी शंकर खेड़ा थाना मोहनलालगंज बताया। गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी कार्रवाही के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
![]() |
विज्ञापन |