UP News: लोहे के गेट चुराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में लोहे के गेट चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किए गए दोनों लोहे के गेट बरामद कर लिए हैं। रनदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी वृन्दावन योजना, सेक्टर-12, लखनऊ ने मोहनलालगंज थाने में सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि उनकी ग्राम गौरा स्थित निजी संपत्ति से दो लोहे के गेट चोरी हो गए हैं। यह घटना सुबह लगभग 6:00 बजे गार्ड संतलाल द्वारा उन्हें सूचित की गई थी। दोनों गेट की कीमत 50,000 रुपए थी। इस सूचना पर थाना मोहनलालगंज में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

यह भी पढ़ें | Lucknow News: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 28 डिप्टी एसपी समेत 39 और पीपीएस अफसरों का ट्रांसफर

घटना के जल्द खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। 31 जुलाई 2025 को रात में गश्त और सुरागरसी के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली। मुखबिर ने बताया कि ग्राम गौरा क्षेत्र में तीन संदिग्ध व्यक्ति झाड़ियों से एक लोहे का गेट निकालते हुए देखे गए हैं। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर पहुंचकर तीनों व्यक्तियों को मौके से पकड़ लिया।  पूछताछ और तलाशी के दौरान उनके कब्जे से चोरी किए गए दोनों लोहे के गेट बरामद कर लिए गए। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम राजू निवासी गौरा, मलखान और संजय निवासी शंकर खेड़ा थाना मोहनलालगंज बताया। गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी कार्रवाही के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें