Lucknow News: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 28 डिप्टी एसपी समेत 39 और पीपीएस अफसरों का ट्रांसफर

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में लगातार तबादले हो रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार देर रात को डिप्टी एसपी रैंक के 39 उपाधीक्षकों का तबादला हुआ हैं। इससे पहले दिन में 15 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए गए थे।पुलिस मुख्यालय से जारी सूची के मुताबिक, लखनऊ जोन में तैनात पुलिस उपाधीक्षक गौरव कुमार शर्मा को लखनऊ एयरपोर्ट नागरिक उड्डयन भेजा गया है। हर्षिता गंगवार को महोबा से तकनीकी सेवा शाखा मुख्यालय, सीमा यादव को मंडलाधिकारी मुरादाबाद से 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, शिव ठाकुर को बुलंदशहर से मंडलाधिकारी मुरादाबाद, दीपक कुमार सिंह द्वितीय को सीतापुर से मंडलाधिकारी आगरा, सत्य प्रकाश शर्मा को मैनपुरी से 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली, ऋषिकांत शुक्ला को उन्नाव से मैनपुरी, तेज बहादुर सिंह को कानपुर कमिश्नरेट से उन्नाव, धर्मेंद्र कुमार सिंह को लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात सहायक पुलिस उपायुक्त के पद से मुक्त करते हुए सहायक सेना नायक 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी , शैलजा मिश्रा को पुलिस उपाधीक्षक मुरादाबाद से पुलिस उपाधीक्षक पीटीसी मुरादाबाद, विजय प्रताप यादव प्रथम को डीजीपी मुख्यालय की लोक शिकायत प्रकोष्ठ से 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र, सुमित त्रिपाठी को बाराबंकी से दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर भेजा गया हैं।

इसी तरह प्रभात कुमार द्वितीय को बलिया से केंद्रीय वस्त्र भंडार कानपुर, रुद्र कुमार सिंह को मुरादाबाद से प्रयागराज कमिश्नरेट, विजय प्रताप यादव द्वितीय को बांदा से कानपुर कमिश्नरेट, अनुज कुमार सिंह को महराजगंज से गोरखपुर भेजा गया।

यह भी पढ़ें | दुनियाँ की सबसे तेज़ गति से बढ़ने वाली भारतीय अर्थव्यवस्था को डेड कहना क्या ट्रंप की ट्रेड डील की पैतरेबाज़ी है? 

इनके अलावा गवेंद्र पाल गौतम को खीरी से 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़, अरविंद कुमार द्वितीय को नोएडा कमिश्नरेट से खीरी, आभा सिंह को महराजगंज से देवरिया, शिव प्रताप सिंह प्रथम को देवरिया से महराजगंज, आनंद कुमार चतुर्थ को डीजीपी मुख्यालय से 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली, श्वेताभ भास्कर को अमरोहा से अमेठी, अखिलेश राजन को डीजीपी मुख्यालय से बांदा, राकेश कुमार नायक को 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा से पहली वाहनी एसएसएफ लखनऊ, रामशब्द को डीजीपी मुख्यालय से फिंगर प्रिंट ब्यूरो, अमित कुमार को कानपुर कमिश्नरेट से पीटीएस मेरठ, प्रदीप कुमार यादव को सहायक सेना नायक 05वीं वाहिनी से सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ भेजा गया।

राम सिंह यादव द्वितीय को जालौन से वाराणसी कमिश्नरेट, अंबुज सिंह यादव को गाजियाबाद कमिश्नरेट से जालौन, उमेश कुमार पांडेय को जालौन से तीसरी वाहिनी एसएसएफ, जय शंकर मिश्रा को अलीगढ़ से बलिया, जगमोहन सिंह को पुलिस मुख्यालय भेजा गया हैं।

इनके अलावा शिल्पा कुमारी को हरदोई से गोरखपुर, आशुतोष को चंदौली से मुख्यमंत्री सुरक्षा, संगम कुमार को एटीसी सीतापुर से बाराबंकी, दिनेश कुमार पाठक को एलआईयू अयोध्या से एटीसी सीतापुर, शैलेंद्र सिंह को औरैया की जगह एलआईयू अयोध्या और पुरुषोत्तम शर्मा को 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा से 43वीं वाहिनी पीएसी एटा भेजा गया है।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें