Jaunpur News: इसे समझो ना रेशम का तार भईया...

नया सवेरा नेटवर्क

मीरगंज, जौनपुर। रक्षाबंधन पर्व के दिन सुबह से ही रेशम की राखियां, मिठाईयों से सजी मनमोहक दुकानों पर लोगों की काफी चहल पहल देखी गई। स्थानीय क्षेत्र की प्रमुख बाजार मीरगंज, जंघई, बंधवा जरौना सहित आस पास ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से रक्षाबंधन के पर्व को लेकर काफी गहमा गहमी रही। बहनें अपने भईया के लिए जहां रेशम की सुंदर-सुंदर राखियां खरीदती नजर आयी वहीं भईया अपने प्रिय बहनों के लिए उपहार खरीदते नजर आये। मिठाईयों की दुकानों पर रंग-बिरंगी मिठाईयां देख कर हर कोई खरीदारी करने को मजबूर हो जाता था। फलों की दुकानों पर काफी भीड़भाड़ दिखती नजर आयी। 

श्रावणी पर्व के रूप में विख्यात भाई बहनों के प्यार का बंधन रेशम के धागों से लिपट कर इस पवित्र रिश्ते को और मजबूत कर देता हैं बहनें जब अपने भाइयों के कलाईयों में रेशम की राखिया बांधती हैं तो भाई और बहन दोनों के आंखों से प्रेम के आंसू छलक पड़ते हैं। इस पर्व पर भाई अपने बहन की आन-मान की रक्षा करने का वचन देता है और सदा उसके सुख-दुख में शामिल होने का वादा करता है। रक्षाबंधन के दिन बाजारों एवं घरों में रक्षाबंधन से संबंधित गानों का बजना व चहल-पहल खूब रही। पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से भाई-बहन के प्रेम का पवित्र रिश्ता का त्यौहार मनाया गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बाइक के धक्के से साइकिल सवार की मौत


प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें