Jaunpur News: बाइक के धक्के से साइकिल सवार की मौत


नया सवेरा नेटवर्क

केराकत, जौनपुर। नगर के सिहौली चौराहे के पास शुक्रवार की रात 9 बजे बाइक के धक्के से एक साइकिल सवार अधेड की मौत हो गई। बताते हैं कि ग्राम सरौनी पूरब पट्टी निवासी राम दुलार यादव 52 वर्ष की चाय की दुकान सिहौली के पास है। शुक्रवार की रात 9 बजे अपनी दुकान बंद करके वे साइकिल से अपने घर के लिए ज्यों ही सड़क  पर निकले त्यों ही एक तीव्र गति से आ रहा एक बाइक सवार  उनको धक्का मार  दिया। जिसके चलते  गंभीर रूप से राम दुलार यादव घायल हो गये। उपचार हेतु सी एच सी केराकत ले जाया गया। जहां स्थिति गंभीर देख ट्रामा सेंटर वाराणसी हेतु रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर पहुंचने पर उनकी मौत हो गई।


श्री कृष्णा न्यूरो मानसिक रोग चिकित्सालय के डा. हरिनाथ यादव की तरफ से  रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें