Jaunpur News: तालाब में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत

नया सवेरा नेटवर्क

रामपुर, जौनपुर। गंधौना धनापुर में शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे नहाने गए 10 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। आपको बता दें कि संपर्क पुत्र मोहन गांव के ही दो अन्य बच्चों के साथ घर से लगभग एक किलोमीटर दूर प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित तालाब में नहाने गया था। यह तालाब हाल ही में नेशनल हाइवे निर्माण के लिए मिट्टी निकालकर खोदा गया था। नहाते समय अचानक संपर्क गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथ आए अन्य बच्चे भागकर गांव पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। गांववालों और पुलिस की मदद से लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। संपर्क को तत्काल रामपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संपर्क तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। घटना के समय उसके माता-पिता राखी बंधवाने रिश्तेदारी गए हुए थे। घटना की खबर मिलते ही वे दौड़े-दौड़े घर पहुंचे और रो-रोकर उनका बुरा हाल हो गया। प्रशासन शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहता था, लेकिन परिजनों और ग्राम प्रधान के आग्रह पर शव को घर ले जाया गया।


वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें