Jaunpur News: भारी बारीश से मकान ढहा परिवार हुआ बेघर

नया सवेरा नेटवर्क

सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र में मानसून ने अपना कहर बरपाया लगातार दो दिनों से हो रहे भारी बारीश के बाद कच्चा मकान गिरने से परिवार के लोग बेघर हो गए मकान गिरने के बाद बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बचे नन्हे मुन्हे बच्चे बेघर हो गये।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: नेवढ़िया में बड़ी लूटकांड का खुलासा, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार सुजानगंज क्षेत्र के देवकली गाँव निवासी अभिमन्यु सिंह पुत्र स्व. रामदेव सिंह का लगातार दो दिन से हो रहे मूसलाधार बारीश से पानी के रिसाव के कारण कच्चा मकान गिर गया जिससे घरेलु सामान अनाज एवं कपड़े सब खराब हो गये है समुचा परिवार इस व्यापक घटना के बाद से आहत में है। लेखपाल मौके का जायजा लिया है।

9thAnniversary: पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें