Jaunpur News: स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को फाइलेरिया रोग के बारे किया जागरूक
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। स्वास्थ्य महकमे ने फाइलेरिया जागरूकता रोकथाम के लिए मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय कैंपस में कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव ने लोगों को फाइलेरिया रोग के तथा उसके लक्षण के बारे में जानकारी दिया।नगर पंचायत के विभिन्न वार्ड से आए 20 लोगों को स्वास्थ्य कैंप के मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ सरफराज खान के द्वारा एम डी पी टी किट वितरित किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव ने उपस्थित सभी लोगों से जागरुक करते हुए कहा कि जब भी फाइलेरिया रोग का लक्षण दिखाई दे तो तत्काल जिला अस्पताल में जाकर इलाज करवायें।
इस दौरान सभासद जोगेन्द्र निषाद, सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक कुमार, ओवैश खान, सीएचओ प्रतिमा सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: भारी बारीश से मकान ढहा परिवार हुआ बेघर