Jaunpur News: नन्दी जी की मूर्ति पीने लगी जल, वीडियो हुआ वायरल


नया सवेरा नेटवर्क

जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के सैदनपुर गांव में स्थित शिव जी के मंदिर में स्थापित नंदी जी की मूर्ति जल पीने लगी।देखते देखते जल पिलाने वाले भक्तों की भीड़ लग गयी।जल पिलाने का विडीओ वायरल हो रहा है। ऊक्त गांव के शिव मंदिर पर  सोमवार की शाम कुछ लोग  पूजा कर रहे थे।उसी दौरान एक भक्त ने नन्दी जी को एक चिमच्च से जल पिलाने लगा।जल जैसे ही नन्दी के मुह से लगाया गया।वह खत्म हो गया।यह देखकर वह कई बार नन्दी जी को जल पिलाता रहा के शायद उसकी गलतफहमी हो।परन्तु हर बार जल नन्दी जी की मूर्ति के मुह पर लगाते ही खत्म होने लगा।उसने मंदिर के पास मौजूद लोगों से यह बात बतायी।लोग आकर देखने लगे।लोग आश्चर्य में पड़ गए।यह बात आनन फानन में गांव तथा आसपास के गांवों में फैल गयी।जानकारी होते ही काफी लोग मंदिर पर आ गए। लोग देर शाम तक नन्दी जी की मूर्ति को जल पिलाते रहे।

9thAnniversary: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (​ठकुराई गुट) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें