Jaunpur News: जूनियर हाईस्कूल कल्याणपुर का मर्जर हुआ समाप्त

नया सवेरा नेटवर्क

जफराबाद, जौनपुर। सिरकोनी ब्लॉक के जूनियर हाईस्कूल कल्याणपुर का मर्जर शासन के आदेश ओर समाप्त हो गया है।ग्राम प्रधान से इस प्रकरण में बातचीत की जा रही है। ज्ञात हो खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश सिंह द्वारा शासन के निर्देशानुसार कल्यानपुर जूनियर हाईस्कूल विद्यालय पर बच्चों की नामांकन संख्या 36 होने की वजह से बीबीपुर प्राथमिक विद्यालय से पेयर कर दिया था। दूरी को देखें तो कल्यानपुर से बीबीपुर प्राथमिक विद्यालय की दूरी एक किमी से ज्यादा थी।ऐसे में लड़कियों के पठन को लेकर समस्या होने लगी थी।ज्ञात हो इस विद्यालय का भवन जर्जर हो चुका है।जिसके चलते शासन के पेयरिंग वाले आदेश के पहले ही यहां के छात्र छात्राओं को बीबीपुर विद्यालय से अटैच कर दिया गया थ।बाद में शासन के मर्जर के आदेश पर पेयर कर दिया गया था।सोमवार को जिलाधिकारी की बैठक में पेयर किये गये विद्यालय को संख्या पूरी कर लेने पर अनपेयर करने का निर्देश भी दिया गया।साथ ही यदि भवन जर्जर है तो स्थानीय ग्राम पंचायत से बातचीत कर समस्या का हल निकाले जाने से सम्बन्धित निर्देश दिये गये।खण्ड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी अमरेश सिंह ने ग्राम प्रथान रमेश जायसवाल से प्रस्ताव मांगा के वे कल्यानपुर से पंचायत भवन पर भवन के बनने तक बच्चों के पठन पाठन की व्यवस्था करवाये।इस बारे में  प्रधान रमेश चन्द्र जायसवाल ने कहा कि पंचायत भवन के कमरे छोटे है।एक सार्वजनिक डीह बाबा मंदिर है।जिसमे हाल है।वहा पर व्यवस्था की जाएगी।

9thAnniversary: माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें