Jaunpur News: पूरे श्रद्धा एवं विश्वास के साथ मनाया गया बुढ़वा मंगल का मेला
दर्जनों हनुमान जी की झांकियां निकाली गयी एवं निशान भी चढ़ाएं गए
इस ऐतिहासिक मेले का क्षेत्रीय लोगों ने उठाया भरपूर आनन्द
नया सवेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । स्थानीय क्षेत्र के प्रतापगढ़ रोड पर ग्राम सटवा में स्थित दौलतिया के प्राचीन हनुमान मन्दिर पर मनाया जाने वाला बुढ़वा मंगल का त्यौहार एवं ऐतिहासिक मेला पूरी श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । ज्ञातव्य है कि श्रावण मास में नागपंचमी के बाद पड़ने वाले मंगलवार को यह स्थानीय त्योहार समूचे क्षेत्र में पूरे श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है । यह परम्परा इस क्षेत्र में सैकड़ो वर्षों से अधिक समय से चली आ रही है । इस अवसर पर क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त हनुमान जी के इस अति प्राचीन मन्दिर पर आकर दर्शन पूजन करते हैं और यहां पर लगने वाले इस मेले का आनन्द उठाते हैं । इसमें बच्चे , बूढ़े , महिलाएं सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं । बुजुर्गों का कहना है कि दौलतिया का यह ऐतिहासिक प्राचीन मन्दिर बहुत ही सिद्ध है । इस हनुमान जी के मन्दिर पर श्रद्धा भाव से जो भी मन्नते मांगता है हनुमान जी उसकी मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं , वैसे तो इस मन्दिर पर प्रत्येक मंगलवार को दर्शन पूजन करने वालों की भारी भीड़ रहती है परन्तु वर्ष में एक दिन पढ़ने वाले बुढ़वा मंगल की तो कुछ बात ही और है । क्षेत्रीय श्रद्धालु तड़के से ही कतारबद्ध होकर दर्शन पूजन के लिए अपनी बारी का प्रतीक्षा करते हैं । इस प्रकार यह क्रम लगभग पूरे दिन चलता है , इसी के साथ यहां पर विशाल ऐतिहासिक मेला लगता है जिसमें क्षेत्र के लगभग हर वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और इस मेले तथा त्यौहार का भरपूर आनन्द उठाते हैं । बुढ़वा मंगल के इस महान पर्व पर नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र से दर्जनों हनुमान जी की मूर्तियों से सजे रथ के साथ लोग बजे बजे के साथ नाचते गाते हुए उक्त मन्दिर पर पहुंचकर पताका निशान भी चाहते हैं । इस अवसर पर महिलाओं द्वारा कड़ाही में बनी चीजों को भी चढ़ने की परम्परा है । मौसम साफ रहने से इस पवित्र त्यौहार एवं मेले का क्षेत्रीय लोगों ने भरपूर आनन्द उठाया । इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष कपिल मुनि गुप्त अपने सहयोगियों के साथ झांकी के आगे-आगे चलकर लोगों का उत्साहवर्धन किया और मेले को सकुशल संपन्न कराने में अपना पूरा सहयोग प्रदान किया । मेले में भारी भीड़ को देखते हुए क्षेत्राधिकार मछली शहर प्रतिमा वर्मा , प्रभारी निरीक्षक के0के0 सिंह , सतहरिया चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्रा बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ दिनभर चक्रमण करते रहे ।
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news