Jaunpur News: नेवढ़िया में बड़ी लूटकांड का खुलासा, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

8.46 लाख नकद, असलहा व मोटरसाइकिल बरामद

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। थाना नेवढ़िया क्षेत्र में वक्रांगी केंद्र संचालक से हुई लूट की घटना का पुलिस ने मंगलवार को सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर लुटेरों को होरैय्या गेट पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने इनके पास से ₹8,46,600 नकद, 2 तमंचा, 2 जिंदा व 2 मिस कारतूस, लूटी गई मोबाइल व अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्त अरविंद राजभर (मड़ियाहूं), राजन राजभर (वाराणसी) व विकास राजभर (जलालपुर) के खिलाफ लूट, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मामले पूर्व में दर्ज हैं। सीतमसराय स्थित वक्रांगी केंद्र से ₹9.27 लाख लूट की घटना में ये शामिल थे। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 8.10 लाख व मुंगराबादशाहपुर की लूट से 36 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। गिरफ्तारी के दौरान भागने का प्रयास करते समय बाइक फिसलने से सभी को चोट आई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस सफल कार्रवाई में नेवढ़िया, मड़ियाहूं, बरसठी थाना पुलिस, स्वॉट व सर्विलांस टीम की संयुक्त भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीमों ने सूझबूझ से पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश कर क्षेत्र में आतंक फैला रहे गिरोह का भंडाफोड़ किया।

यह भी पढ़ें | Agra News: आगरा को मिली 'अटल पुरम' की सौगात, सीएम योगी ने लॉन्च की आधुनिक टाउनशिप

9thAnniversary: प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें