Mumbai News: मनपा निरीक्षक चैतन्य रावल का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह संपन्न

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका पालिका जी-दक्षिण स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग के संनि.निरीक्षक चैतन्य जटाशंकर रावल 33 वर्ष की सेवा देने के पश्चात 31 जुलाई 2025 को सेवा निवृत्त हुए। सम्मान मूर्ति चैतन्य रावल को जी दक्षिण विभाग के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र मोहिते सर ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। मलेरिया निर्मूलन विभाग के सभी सहकर्मियों सहित अन्य विभागों के अधिकारियों, मित्रों ने भी सम्मान करते हुए स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: भायंदर के विशाल पांडे ने शिक्षा मंत्रालय के लिए बनाया TARA ऐप 

उक्त सेवा संपूर्ति समारोह में स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र मोहिते एवं सनि. निरिक्षक सुनील मोरे ने रावल के उत्कृष्ट कार्य की सराहना किया वहीं कवि विनय शर्मा दीप ने रावल सर के इष्ट देव,माता-पिता का आशीर्वाद, जीवन साथी का सहयोग,उदारता, परोपकारी सरल स्वभाव का उल्लेख कविता के माध्यम से स्वरबद्ध करते हुए प्रस्तुत किया जिसका उपस्थित सभी अतिथियों ने कर्तल ध्वनि से प्रशंसा किया।सेवा निवृत्त समारोह का खूबसूरत संचालन मनपा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी,वरिष्ठ साहित्यकार उन्मेष कामतेकर ने किया।अंत में चैतन्य रावल एवं उपस्थित रावल के पुत्र करण रावल तथा पुत्री पलक रावल ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

9thAnniversary: उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें