Mumbai News: भायंदर के विशाल पांडे ने शिक्षा मंत्रालय के लिए बनाया TARA ऐप
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। मीरा भायंदर निवासी साहबदीन पांडे के पुत्र विशाल पांडे ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के लिए TARA ऐप बनाया है जो प्राइमरी स्कूल के बच्चों की पढ़ाई में अत्यंत मददगार साबित होगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कल नई दिल्ली में इस ऐप को लांच किया। कंप्यूटर इंजीनियर विशाल पांडे ने यह ऐप आईआईटी बॉम्बे की प्रोफेसर प्रीति राव के मार्गदर्शन तथा नागेश सर के नेतृत्व में बनाया है। विशाल पांडे ने यह ऐप बनाकर अपने परिवार के साथ-साथ मीरा भायंदर शहर का भी नाम रोशन किया है।
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news