Mumbai News: विश्व धरोहर स्थलों में शामिल 12 किलों पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। मनपा की शिक्षणाधिकारी सुजाता खरे के मार्गदर्शन में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थलों में शामिल 12 किलों पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन आर-उत्तर विभाग शिक्षण विभाग की प्रशासकीय अधिकारी अस्मिता कासले के नेतृत्व तथा विभाग निरीक्षिका अस्मिता बोरकर की देखरेख में भरूचा मनपा शाला संकुल सभागृह में किया गया। बुधवार, 30 जुलाई को मनपा शालाओं के कक्षा 7वीं से 9वीं तक के छात्रों के लिए यह चित्रकला प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई।

आर-उत्तर विभाग के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने इसमें भाग लिया। इस प्रतियोगिता का नियोजन प्रशासकीय अधिकारी अस्मिता कासले तथा विभाग निरीक्षिका अस्मिता बोरकर द्वारा किया गया। उक्त अधिकारियों ने चित्रकला प्रतियोगिता में उपस्थित रहकर प्रतिभागी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। 

विद्यार्थियों ने  छत्रपति शिवाजी महाराज के शौर्य के साक्षी किलों और दुर्गों के चित्रों के निर्माण में उत्साहपूर्वक भाग लिया और उच्च गुणवत्ता वाली पेंटिंग्स तैयार कीं। उपस्थित विद्यार्थियों को प्रशस्ति प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त पेंटिंग के लिए आवश्यक कागज, बैनर और प्रमाण-पत्र तथा अल्पाहार कला अकादमी द्वारा विद्यार्थियों को बहुत ही कम समय में उपलब्ध करा दिए गए। बहुत ही कम समय में यह चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करने में योगदान देने वाले शिक्षकों तथा प्रतिभागी विद्यार्थियों के प्रति प्रशासकीय अधिकारी अस्मिता कासले ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 

यह भी पढ़ें | Mumbai News: मनपा निरीक्षक चैतन्य रावल का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह संपन्न 

इस प्रतियोगिता की सफलता के लिए आर-उत्तर विभाग के सभी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के मुख्याध्यापकों,  विशेषकर भरूचा शाला संकुल के सभी मुख्याध्यापकों ने कड़ी मेहनत की। इस प्रतियोगिता के प्रभारी कला शिक्षक पुरेंद्र कुमार देवगिरकर नीलांबरी पिल्साई ने विशेष भूमिका निभाई। साथ ही शारीरिक शिक्षण विभाग के शिक्षक प्रवीण गुज्जर, रॉबर्ट डिब्रिटो, नितिन पाटिल, रवींद्र कदम, कार्यानुभव विभाग की शिक्षिका धारित्री देसाई और सभी सफाई कर्मचारियों का भी सराहनीय सहयोग रहा।

9thAnniversary: PWD ठेकेदार, सिद्दीकपुर उपेंद्र मिश्रा की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 9वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें