National: जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मिले कैलाश मासूम

नया सवेरा नेटवर्क

जम्मू। बुद्धांजलि रिसर्च फाउंडेशन के चेयरमैन और फ़िल्म निर्माता निर्देशक कैलाश मासूम ने जम्मू और कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से कल श्रीनगर के राजभवन में मुलाक़ात की। कैलाश मासूम ने बताया कि जम्मू और कश्मीर के उप राज्यपाल से हुई इस मुलाकात का उद्देश्य जम्मू और कश्मीर में पर्यटन और सांस्कृतिक को बढ़ावा देने के साथ साथ यहाँ के रोजगार को बढ़ावा देना है। कैलाश मासूम ने बताया कि उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस कदम को बहुत ही सराहनीय बताया और हर संभव मदद करने की बात कही। 

यह भी पढ़ें | Mumbai News: श्री एलआर तिवारी डिग्री कॉलेज में अंतरमहाविद्यालय युवा महोत्सव का भव्य आयोजन

कैलाश मासूम ने बताया कि बहुत जल्द उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ श्रीनगर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं जिसका उद्देश्य जम्मू और कश्मीर के हित और उत्थान से जुड़ा होगा उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर  भारत का अभिन्न अंग है और हम यहाँ के विकास और उत्थान के प्रति दृढ़ संकल्पित हैं। बुद्धांजलि रिसर्च फाउंडेशन द्वारा “कश्मीर हमारा, हम कश्मीर के “ तथा “भय मुक्त जम्मू कश्मीर “ जैसे कार्यक्रम जल्द ही शुरू करेंगे साथ ही जम्मू कश्मीर और देश की अलग अलग राज्यों आयीं नामचीन हस्तियों को श्रीनगर में सममानित करेंगे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें