UP News: देश में एक्यूआई के टॉप 5 शहरों में बरेली प्रथम स्थान पर

वर्ष 2026 तक बरेली में कई स्मार्ट काम नजर आएंगे: मेयर

निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 

बरेली। बरेली के मेयर डॉ उमेश गौतम ने कहा कि स्मार्ट सिटी बरेली में वायु प्रदूषण इतना कम है  कि देश के टॉप पांच शहरों में बरेली का नंबर पहला है। यही नहीं शहर में 5 वाटर ट्रीटमेंट  प्लांट (एस टी पी) बनने के बाद 2026 में एक बूंद भी गंदा पानी रामगंगा या निकटिया नदी में नहीं जाएगा। सेंट्रल यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री बेलफेयर एसोसिएशन एवं रोटरी क्लब ऑफ बरेली हाइटस के संयुक्त तत्वाधान में सिविल लाईन स्थित होटल में संगोष्ठी में मुख्य अतिथि  के रूप में बोलते हुए डॉ उमेश गौतम ने कहा कि बरेली के लिए यह गर्व की बात है कि ए क्यू आई इंडेक्स में देश में अपना बरेली टॉप 5 में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने मेयर चुनाव लड़ा था तो इसी हाल में उद्यमियों  से कहा था कि एक बार मुझ पर भरोसा कर जीता दीजिए फिर में दिखाऊंगा की मेयर की ताकत क्या होती है । 

आपने तो मुझे महादेव पुल एवं अन्य विकास कार्य देखकर दोबारा भी जीता दिया। मैने भी अपना फर्ज निभाया और जनता की समस्या हल करने में मदद की। टैक्स मामले में राहत दिलाई। 2026 तक नैनीताल रोड एवं पीलीभीत रोड का भी मुख्यमंत्री ग्रिड योजना पर कार्य प्रारंभ हो गया है। शहर में सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य भी निरंतर जारी है। जब हमने मेयर का कार्यभार संभाला तो बरेली शहर में मात्र 17 प्रतिशत सीवर लाइन एवं 70 प्रतिशत पेयजल लाइन थी। अब शहर में अधिकांश वार्डो में लगभग सीवर लाइन पड़ चुकी है। पेयजल लाइन भी पड़ रही हैं। 5 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (एस टी  पी संयंत्र) बाकरगंज, कलेक्टर गंज, ट्रांसपोर्ट नगर, एयरफोर्स आदि में बनने के क्रम में है जिसके बाद कोई भी नाले का पानी बिना उपरोक्त संयंत्र से गुजरे रामगंगा या नकटिया नदी में नहीं जाएगा। उद्यमियों  से उन्होंने अपनी समस्या  लिख कर देने को कहा ताकि उनका निदान कराया जा सके। उन्होंने सरकार की औद्योगिक नीति से प्रदेश में उद्योगों के विकास पर चर्चा की। कहा कि जल्द बरेली में दो मॉल प्रारंभ हो जायेगे। सड़कों पर तारों के गुच्छे भी कम दिखेंगे। मुख्य अतिथि बरेली  मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि नगर निगम उद्योगों और व्यवसाय के विकास में पूरा सहयोग कर रहा है। 

सभी औद्योगिक क्षेत्रों में जो संभव  सहयोग है वह भी किया जा रहा है। उन्होंने बरेली एयरपोर्ट का  संचालन शुरू होने से औद्योगिक विकास में तेजी आने की बात भी दोहराई। सेंट्रल यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री बेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव सिंघल और रोटरी हाइटस के अध्यक्ष क्षितिज अग्रवाल ने मेयर उमेश गौतम का स्वागत किया। चैंबर अध्यक्ष राजीव सिंघल ने कहा कि सरकारी योजना और उद्यमियों को दी जा रही रियायत से प्रदेश में औद्योगिक विकास की गति तेज हुई है। डॉ केशव अग्रवाल ने बरेली से लखनऊ एवं दिल्ली को हवाई सेवा से जोड़ने को ज्ञापन दिया है। अब बी डी ए से अनावश्यक आ रहे नोटिस से भी  राहत दिलाने की बात कही। चेंबर के सचिव अल्पित अग्रवाल ने कहा युवाओं को भी उद्योग जगत में अच्छा माहौल मिल रहा है। उद्योग स्थापना में अब काफी सहूलियत है।

सेंट्रल यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री बेलफेयर एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष डॉ. घनश्याम खंडेलवाल ने प्रदेश में बढ़ते औद्योगिक व्यापारिक विकास पर विचार व्यक्त किये। कहा की उनकी मेहनत एवं तरक्की सभी के सामने है। पूर्व अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने कहा कि उद्योग जगत में अब पहले जैसी समस्या नहीं हैं। डॉ. राजीव गोयल ने निगम संबंधी समस्या से मुख्य अतिथि को अवगत कराया और मेयर से उनके निदान होने पर हर्ष जताया। साथ ही अस्पतालो को अपने एस टी पी लगाने से मुक्ति दिलाने को कहा। पूर्व अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल को इंडियन हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली से मानद डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर उद्यमियों ने स्मृति चिह्न, अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। आई आई ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल एवं यूनियन बैंक के एरिया मैनेजर को को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संचालन डॉ. विनोद पागरानी ने किया। पूर्व अध्यक्ष सुरेश सुंदरानी, डॉ आदित्य मूर्ति, किशोर कटरू, डॉ. केशव कुमार अग्रवाल,  मनोहर लाल धीरवानी, रवि प्रकाश अग्रवाल, के बी अग्रवाल, प्रदीप मधवार, मनीष अग्रवाल व अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | National: जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मिले कैलाश मासूम

प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें