Mumbai News: श्री एलआर तिवारी डिग्री कॉलेज में अंतरमहाविद्यालय युवा महोत्सव का भव्य आयोजन

नया सवेरा नेटवर्क

भायंदर। मीरा रोड स्थित श्री एल. आर. तिवारी डिग्री महाविद्यालय (कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय) ने मुंबई विश्वविद्यालय के विद्यार्थी विकास विभाग के सहयोग से 58वें अंतरमहाविद्यालय संस्थान, विभागीय युवा महोत्सव (क्षेत्र 5) की शानदार मेज़बानी की।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और अतिथियों के स्वागत से हुआ। इस पावन आरंभ ने पूरे आयोजन को गरिमा प्रदान की।

पूरे दिन चलने वाले इस सांस्कृतिक महोत्सव में कुल 35 प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य, गायन, वादन, एकांकी, लघुनाटिका, चित्रकला, कविता पाठ आदि सम्मिलित थे।

मीरा रोड से लेकर दहानू तक के 30 से अधिक महाविद्यालयों से आए 3000 से अधिक विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया।

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख अतिथिगण के रूप में राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी, सचिव राहुल तिवारी, सहसचिव कृष्णा तिवारी, सीओओ उत्सव तिवारी, डॉ. सुनील पाटिल (प्रभारी निदेशक, विद्यार्थी विकास विभाग, मुंबई विश्वविद्यालय), निलेश सावे (सांस्कृतिक समन्वयक, मुंबई विश्वविद्यालय), डॉ. महेश देशमुख( क्षेत्र 5, सांस्कृतिक समन्वयक ),धनेश सावंत (सीनेट सदस्य, मुंबई विश्वविद्यालय),  डॉ. दीप्ति सादवेलकर( क्षेत्र 5, सह सांस्कृतिक समन्वयक) उपस्थित रहे।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय मिश्रा ने इस आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सभी विशिष्ट अतिथियों, सहभागियों एवं सहयोगी दल का हार्दिक अभिनंदन किया।


यह भी पढ़ें | Mumbai News: प्रेमचंद जयंती पर भावाभिव्यक्ति समारोह का आयोजन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  लल्लन  तिवारी ने कहा कि यह महोत्सव केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवा शक्ति, रचनात्मकता और सांस्कृतिक चेतना का सशक्त मंच है। आपकी प्रस्तुतियाँ समाज की परंपराओं, भावनाओं और विचारों की जीवंत अभिव्यक्ति हैं। युवा ऊर्जा के माध्यम से ही एक समरस,सांस्कृतिक और आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी जा सकती है।

उन्होंने इस आयोजन की सफलता हेतु मुंबई विश्वविद्यालय, आयोजन समिति, सहभागी महाविद्यालयों के प्राचार्यगण, संयोजकों, शिक्षकों, तकनीकी सहयोगियों और स्वयंसेवकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

यह आयोजन क्षेत्र 5 के इतिहास में सांस्कृतिक जागरूकता, छात्र सहभागिता और रचनात्मकता का एक प्रेरणादायक उदाहरण बनकर सामने आया।संपूर्ण कार्यक्रम बहुत ही अच्छे और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें