Jaunpur News: संयुक्त निदेशक, नोडल अधिकारी ने गोशालाओं का निरीक्षण कर लिया स्थिति का जायजा
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक बरेली एवं नोडल अधिकारी डा. नवीन कुमार ने शनिवार को तहसील केराकत के 3 गोशालाओं का निरीक्षण कर वहां की स्थिति का जायजा लिया तथा शासन द्वारा निर्गत विभिन्न बिंदुवार विषयों की स्थिति की समीक्षा किया। नोडल अधिकारी डॉ. नवीन कुमार ने केराकत तहसील के विकास खंड डोभी क्षेत्र के ग्राम ककरापार व ग्राम बरौटी एवं विकास खंड केराकत के ग्राम सरौनी पूरबपट्टी स्थित वृहद गोशाला का स्थलीय निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: छात्राओं को दिया जाए गुणवत्तापूर्ण भोजन : डीएम
इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने पशुओं का टैग, टीकाकरण, भूसा, हरा चारा, बरसात के मद्देनजर जलजमाव, कीचड़ से बचाव, साफ-सफाई एवं गोवंश संरक्षण कार्यक्रम की परिस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने गोशालाओं की स्थिति पर खासतौर से सरौनी पूरब पट्टी के गोशाला के सुव्यवस्थित स्थिति देख काफी प्रसन्न नजर आए। उन्होंने संचालिका संध्या सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि इसी तरह की व्यवस्था सदैव रहनी चाहिए। नोडल अधिकारी का वृहद गोशाला सरौनी पूरब पट्टी की संचालिका संध्या सिंह ने सरौनी पूरब गांव से गौशाला को आने वाली क्षतिग्रस्त सड़क की दशा की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क का निर्माण करवाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित कराने का अनुरोध किया जिसका उन्होंने आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी केराकत डॉ. जितेंद्र सिंह, डोभी पशु चिकित्सक डा. एसके आनंद, बीडीओ डोभी नंदलाल, एडीओ पंचायत केराकत जयेश यादव एवं प्रधान प्रतिनिधि पवन कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
|