Jaunpur News: मां की ममता हुई शर्मसार, खेत में मिली नवजात
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के तियरा गांव के खेत में रोती हुई एक नवजात शिशु मिलने से ग्रामीणों में तरह-तरह का चर्चा व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के तियरा गांव निवासी झुल्ले विश्वकर्मा की पुत्री संगीता विश्वकर्मा रविवार की सुबह करीब 10 बजे घर के पास खड़ी थी। वहीं पास के जंगल स्थित खेत में रोने की आवाज सुनकर वह खेत में पहुंची तो देखा कि घास की झुरमुट में एक नवजात शिशु पड़ी थी। उसने शिशु को लेकर घर पहुंची और जिसकी सूचना लगते ही नवजात शिशु को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वहीं संगीता विश्वकर्मा ने शिशु को लेकर बदलापुर कोतवाली पहुंची जहां पुलिस आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद महिला कांस्टेबल पूजा वर्मा और कांस्टेबल सम्राट तथा उक्त महिला के साथ नवजात शिशु को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। वहां डॉ. गौरव सिंह द्वारा जांच पड़ताल के बाद नवजात शिशु को स्वस्थ बताते हुए मानवता का मिसाल पेश करते हुए उसके लिए कपड़ा और पैकेट दूध तथा नेप्पल बाटल देते हुए उसे एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्ची को किसने और क्यों खेत में छोड़ा? इस घटना ने एक तरफ जहां समाज में गिरते नैतिक मूल्यों पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं संगीता विश्वकर्मा, पुलिस कर्मियों और डॉक्टर की संवेदनशीलता ने मानवता की मिसाल पेश की है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: संयुक्त निदेशक, नोडल अधिकारी ने गोशालाओं का निरीक्षण कर लिया स्थिति का जायजा