Jaunpur News: लापता किशोरी का शव कुएं में मिलने से सनसनी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरपतहां क्षेत्र के पिपलौदा गांव में दो दिन पूर्व घर से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता 17 वर्षीय किशोरी का शव गांव के ही एक कुएं से बरामद होने से सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र कुमार की पुत्री अंशिका 22 अगस्त की देर शाम अचानक घर से लापता हो गई थी। परिवारजन ने रिश्तेदारी और आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। शनिवार को घर के पास बने कुएं के किनारे उसकी चप्पल मिलने से परिजन सन्न रह गए। तमाम प्रयासों के बावजूद उसका पता नहीं चला।
रविवार सुबह जब परिजन पुनः कुएं के पास पहुंचे तो अंदर शव दिखाई दिया। सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत कुमार सिंह चौहान ने कहा कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। अंशिका दो बहनों और एक भाई में दूसरे नंबर पर थी। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।