Jaunpur News: तमंचा और कारतूस के साथ वांछित गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। थाना पुलिस ने बीती रात वांछित आरोपी को धर दबोचा। इसके खिलाफ मारपीट, एससी/एसटी और गुंडा एक्ट समेत कुल पांच गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। उसके पास से एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि उन्हें शनिवार देर रात करीब 2 बजे सूचना मिली कि मखमेलपुर नहर के पास एक संदिग्ध युवक मौजूद है, जो अपराधी प्रवृत्ति का है। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपनी पहचान संगम यादव पुत्र श्याम कुमार यादव, निवासी मखमेलपुर, थाना सरायख्वाजा बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि संगम यादव एक शातिर किस्म का अपराधी है और उस पर विभिन्न धाराओं में कुल पांच मुकदमे दर्ज हैं। इसमें मारपीट, एससी/एसटी एक्ट, गुंडा एक्ट सहित अन्य गंभीर आरोप शामिल हैं। आवश्यक लिखापढ़ी के बाद उसका चालान न्यायालय भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मीरगंज पुलिस को मिलेंगे नए कैमरे समेत आधुनिक उपकरण : डॉ. कौस्तुभ