Jaunpur News: पुलिस लाइन में निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। भारतीय चिकित्सा संघ (IMA), जौनपुर इकाई द्वारा रविवार, 3 अगस्त 2025 को पुलिस लाइन जौनपुर में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों को स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराना था। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक जौनपुर व भारतीय चिकित्सा संघ जौनपुर की अध्यक्ष डॉ. शुभा सिंह ने दीपक जलाकर चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया।
इस शिविर में 40 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं, जिनमें सामान्य स्वास्थ्य जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर, नेत्र परीक्षण, हड्डी रोग, त्वचा रोग तथा अन्य बीमारियों के परामर्श शामिल थे। ज़रूरतमंदों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।
IMA जौनपुर की अध्यक्ष ने कहा, "इस प्रकार के चिकित्सा शिविर से पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को नियमित स्वास्थ्य जांच का अवसर मिलता है, जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार होता है और वे अपने कर्तव्यों का बेहतर निर्वहन कर पाते हैं।"
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: तमंचा और कारतूस के साथ वांछित गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, "हम भारतीय चिकित्सा संघ के इस प्रयास की कद्र करते हैं। पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर इस प्रकार की पहल अत्यंत महत्वपूर्ण है।" यह कार्यक्रम पुलिस विभाग और भारतीय चिकित्सा संघ के सदस्यों के समन्वित प्रयास से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।