Jaunpur News: गोमती के जल स्तर की बढ़ोतरी, खतरे के निशान से अभी नीचे



जलस्तर बढ़ने से अन्त्येष्टी स्थल पानी में डूबा

नया सवेरा नेटवर्क

केराकत, जौनपुर। गंगा नदी के दबाव के चलते गोमती नदी का जल स्तर तीव्र गति से बढ़ने का क्रम जारी है। पिछले 24 घंटे में गोमती नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है लेकिन खतरे के निशान से अभी भी गोमती नदी नीचे है। लगातार गोमती का जल स्तर तीव्र गति से बढ़ने के कारण केराकत के उदयचंदपुर घाट पर बना अन्त्येष्टी स्थल पानी में डूब गया है। जिसके चलते शवो को जलाने में बाधा उत्पन्न हो गयी है। 

इसी प्रकार सिहौली स्थित अन्त्येष्टी स्थल पर भी पानी में डूब गया है। साथ ही तटीय गांवों सरौनी, सिहौली, सरोज बड़ेवर, नरहन, उदयचंदपुर, बेहड़ा, पसेवां, बीरमपुर, बेलांव, विजयीपुर, नैपूरा, विझवार सारंग आदि तटीय गांवों के लोगों को बाढ़ के सम्भावित खतरे को लेकर लोग खौफजदा नजर आ रहे हैं तथा तटीय किसानों द्वारा बोई गयी फसलें, साग-सब्जी व मवेशी के हरे चारों के नष्ट होने का खतरा भी उत्पन्न होने की संभावना प्रबल बतायी जा रही है। रविवार को पसेवां-मई घाट स्थित केन्द्रीय जल आयोग के बाढ़ माप केंद्र के अनुसार नदी अभी भी खतरे के निशान से नीचे है लेकिन गोमती नदी का जल स्तर जिस रफ्तार से बढ़ रहा है। 

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जल स्तर के बढ़ने का यही रफ्तार रहा तो अगले एक दो दिन के अंदर नदी खतरे के निशान को पार कर जायेगी। उपजिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार व तहसीलदार अजीत कुमार ने अपने मातहतों नायब तहसीलदार, कानूनगो व लेखपाल व सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को रेड अलर्ट करते हुए नदी के जल स्तर स्थिति पर पैनी नजरें गड़ाये रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिया है। एसडीएम शैलेंद्र कुमार ने कहा कि अभी बाढ़ का कोई खतरा नहीं है। फिर भी संभावित खतरे को मद्देनजर रखते हुए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं और स्थिति पर हम पैनी नजर रखे हुए हैं।

9thAnniversary: बीएसए कार्यालय लेखा विभाग के एकाउंटेंट उमाकान्त वर्मा की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें