Jaunpur News: 90 किलो गांजा और बुलेट बाइक के साथ तीन गिरफ्तार
बदलापुर पुलिस का तस्करों पर शिकंजा
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। एसपी डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बदलापुर कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध गांजा की तस्करी करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से कुल 90.070 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। क्षेत्राधिकारी गोल्डी गुप्ता ने बताया कि यह गिरफ्तारी 20 अगस्त को शाम करीब 8:05 बजे विद्यावती मैरेज हाल के समीप सुल्तानपुर गांव के पास हुई। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बदलापुर पुलिस, स्वाट टीम जौनपुर और एएनटीएफ बाराबंकी की संयुक्त टीम ने एक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार 3 तस्करों को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राहुल सिंह पुत्र समर बहादुर सिंह निवासी मेढ़ा थाना खुटहन, शनि सिंह उर्फ सन्नी निवासी कपूरपुर थाना तेजी बाजार और सत्यप्रकाश सिंह उर्फ डब्लू निवासी खैरपारा थाना तेजी बाजार के रूप में हुई है, जो सभी जनपद जौनपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने मौके से गांजा के अतिरिक्त चार एंड्रॉयड मोबाइल, एक एटीएम कार्ड और बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। बदलापुर कोतवाली में मुकदमा संख्या 340/25, धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त सत्यप्रकाश सिंह के खिलाफ पहले से भी कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें लूट, मारपीट और जानलेवा हमला शामिल हैं।
गिरफ्तारी करने वाले टीम में बदलापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला, मय हमराह हेड कांस्टेबल राममिलन सिंह, कास्टेबल अशोक यादव, म.का. कामिनी सिंह, एएनटीएफ बाराबंकी उ.नि. सूरज सिंह थाना एएनटीएफ बाराबंकी मय हमराह उ.नि. करुणेश पाण्डेय, उ.नि. अरविन्द कुमार सिंह, उ.नि. पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, उ.नि. मनीष कुमार दुबे, हे.का. वेद प्रकाश दुबे, हे.का. आलोक कुमार सिंह, हे.का. दीपक कुमार, हे.का. सुनील राय, का. कृष्ण कुमार, का. अमरपाल व का. अभिषेक सिंह तथाख स्वाट टीम जौनपुर स्वाट टीम प्रभारी उ.नि. अरविन्द सिंह मय हमराह हे.का. अवधेश सिंह, हे.का. अमित कुमार राय, हे.का. अखिलेश चौधरी, हे.का. अभिमीत तिवारी, का. अजय कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
![]() | |
|