Jaunpur News: लाखों रुपए की चोरी का खुलासा करने में पुलिस नाकाम

पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल

नया सवेरा नेटवर्क

सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र में हुई लाखों रुपए की चोरियों का खुलासा करने में स्थानीय पुलिस नाकाम साबित हो रही है। यह आरोप लगाते हुए बारा गांव निवासी सामित सिंह पुत्र कैलाश नारायण सिंह ने बताया कि थाने का चक्कर काट-काटकर थक गया हूं। थाना पुलिस के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। झूठा आश्वासन देने के अलावा कोई कार्रवाई थाना पुलिस द्वारा नहीं की जा रही है यहां तक सीसी कैमरे में कैद चोरी की घटना थाना पुलिस के पास मौजूद हैं। 10 जुलाई की रात को चोरों द्वारा अलमारी का लाकर तोड़कर जेवरात एवं नगदी समेत 10 लख रुपए चुरा ले गए। यही नहीं 12 दिन के अंदर 4 जगहों पर चोरी हुई पर एक भी जगह का थाना पुलिस खुलासा नहीं कर पाये है। बारा, दहेव, करौरा, इन सभी गांवों में हुई चोरी जो कई लाख रुपये हैं। सामित सिंह ने 19 अगस्त 2025 को संदर्भ संख्या 40019425061110 के माध्यम से पुन: प्रशासन के संज्ञान में लाने का प्रयास करते हुए जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करने की मांग की है। थानाध्यक्ष फूलचंद पांडे ने बताया कि सभी कर्मचारियों की हमने मीटिंग ली है और ऐसी घटनाओं को प्रथम वरीयता में लेते हुए जल्द से जल्द घटनाओं का पर्दाफाश करेंगे।


JAUNPUR FITNESS GYM Grand Opening 🇮🇳 🇮🇳🇮🇳 & 𝐈𝐧𝐝𝐞𝐩𝐞𝐧𝐝𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐃𝐚𝐲 𝐎𝐟𝐟𝐞𝐫 1 Monthly Fees :- 2000 ₹1,600 3 Monthly Fees :- 5000 ₹3,900 6 Monthly Fees :- 10,000 ₹7,200 12 Monthly Fees:- 18,000 ₹12,000 Zumba & Dance Class Fees:- 1,500 Offer Fees ₹1,200  📍UTSAV MOTEL WAJIDPUR TIRAHA JAUNPUR ☎️*+91-9119844009, 9580485070*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें