Jaunpur News: रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध हालत में युवक का शव मिलने से सनसनी
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अलाऊदीनपुर गांव के पास उस समय हड़कंप मच गया जब रेलवे ट्रैक पर एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों शव मिला पड़ा था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दिए। वहीं मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। मृतक की पहचान रैभानीपुर गांव निवासी करीब 40 वर्षीय दिनेश पुत्र खरगू के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं सूचना मिलते ही मृतक के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। स्वजनों के मुताबिक दिनेश दोपहर में रेलवे ट्रैक की तरफ़ गया था जहां उसका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह दुर्घटना है, आत्महत्या या फिर कोई साजिश। पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।