Jaunpur News: ऑटो सवारों ने रोडवेज बस चालक की कर दी पिटाई
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर बरमलपुर गांव के सामने पास लेने के विवाद में रोडवेज बस चालक की ऑटो चालक व उसके साथियों ने जमकर पिटाई कर दी। घटना से आक्रोशित बस चालक ने सवारी उतार कर थाना परिसर में बस खड़ी कर पुलिस को घटना के संबंध में तहरीर दी।
गाजीपुर जनपद के शादियाबाद थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी राकेश यादव पुत्र राम सूरत वाराणसी डिपो से रोडवेज बस में सवारी बैठा कर आजमगढ़ के लिए चला। वाराणसी की सीमा से जनपद में प्रवेश करते ही पीछे से आ रहा ऑटो चालक पास लेने का कई बार प्रयास किया लेकिन जगह न मिलने के कारण बस चालक पास नहीं दे पाया। खार खाएं ऑटो चालक चंदवक के बरमलपुर गांव के सामने ओवर टेक कर बस रुकवा लिया और साथियों संग चालक की पिटाई करने लगे। लोगों ने बीच बचाव किया। आक्रोशित बस चालक सवारी उतार कर बस थाना परिसर में खड़ी कर घटना के संबंध में तहरीर दी। समाचार संप्रेषण तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था।