Jaunpur News: हौसलाबुलंद चोरों ने सात घरों को बनाया निशाना
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के लोनियापट्टी गांव में बीती रात हौसला बुलंद चोरों ने सात घरों को निशाना बनाते हुए नकदी सहित लाखों के गहने पार कर दिया। पीड़ितो को घटना की जानकारी दूसरे दिन सुबह हुई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आवश्यक छानबीन किया। पीड़ितों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है।
गांव निवासी केशरी प्रसाद के घर में घुसे चोर सूटकेस तोड़ उसमें रखा पांच हजार नकदी, कनफूल, चांदी की पाजेब, छागल, पायल व हसुली उठा ले गए। इसके बाद चोर पड़ोसी लक्ष्मण के घर से सोने का मांग टीका, नथियां, झुमका, लाकेट और चांदी की करधन पार कर दिए। इसी तरह पड़ोसी ज्ञानेंद्र के घर से बारह हजार नकदी, लाकेट, नथुनी, मीना और पायल झटक लिए। इसके बगल हीरावती पत्नी झिनकू के घर से सोने का हार, मांगटीका, नथिया, झाली, बाली और छागल सरपेट ले गए। यहां से चोर पड़ोसी लहरी के घर पहुंच सोने की चेन और चांदी का चुल्ला मार दिए। उसके बाद बेखौफ चोर श्यामप्रीत के घर पहुंच कमरे में रखा बाक्स तोड़ कर एक सोने का हार, मांगटीका, चांदी की छागल,पायल व बारह हजार नकदी ले उड़े। ताज्जुब की बात है कि चोरों ने आस पास के सात घरों में घुसकर लाखों के जेवर और नकदी पार कर दिया, लेकिन किसी भी परिवार के सदस्यों को कानों कान भनक तक नहीं लगी। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है छानबीन की जा रही है।