Jaunpur News: गड्ढे में मिला युवक का शव
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। फूलपुर थाना क्षेत्र के सिंधोरा मार्ग पर युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। युवक 3 दिन से लापता था। बताते हैं कि क्षेत्र के मुकरीपुर गांव निवासी 31 वर्षीय अंकित कुमार पुत्र लालजी राम अपने घर से तीन दिन पहले ससुराल जाने के लिए निकला था। वाराणसी जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के देवजी गांव के पास खालिसपुर सिंधोरा मार्ग पर स्थित एक गड्ढे में युवक का शव मिला जिसकी पहचान अंकित कुमार पुत्र लालजी राम निवासी मुकरीपुर थाना चंदवक के रूप में हुई है। अंकित 17 अगस्त से लापता था परिजनों ने उसी दिन फूलपुर थाना में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बुधवार को ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही फूलपुर थाने की पुलिस और एसपी पिंडरा प्रतीक कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल से एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।