Jaunpur News: किराया विवाद को लेकर फायरिंग, एक घायल

नया सवेरा नेटवर्क

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नगवा राजापुर गांव में बकाया किराए के पैसों को लेकर हुए विवाद के दौरान फायरिंग में  युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, जोगियापुर निवासी राजकुमारी देवी का मकान नगवा राजापुर गांव में है, जिसे बालमुकुंद नामक व्यक्ति किराए पर लेकर रह रहा था। आरोप है कि वह पिछले चार महीने से किराया नहीं दे रहा था। मकान मालिक राजकुमारी देवी अपने नाती स्वयं मिश्रा, विवेक दूबे और अन्य परिजनों के साथ बकाया किराया लेने पहुंचीं।

इसी दौरान कहासुनी बढ़ गई और गुस्से में आरोपी बालमुकुंद ने घर से 12 बोर की एकनाली बंदूक निकालकर फायर कर दिया। गोली स्वयं मिश्रा के बाएं हाथ की कलाई में लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं भेजा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि मामला किराया विवाद से जुड़ा हुआ है।  आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। साथ ही विधिक कार्रवाई की जा रही है।


जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें