Jaunpur News: बुद्ध और अंबेडकर प्रतिमा तोड़े जाने से गांव में तनाव

नया सवेरा नेटवर्क

रामपुर, जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के बनीडीह गांव में सोमवार की रात अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा महात्मा बुद्ध और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाएं तोड़े जाने से गांव में तनावपूर्ण माहौल व्याप्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही अनुसूचित जाति की बस्ती में आक्रोश फैल गया और सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष ग्रामीण प्रतिमा स्थल पर एकत्र होकर नारेबाजी करने लगे। बताते हैं कि बनीडीह गांव में मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे जब ग्रामीणों ने प्रतिमा स्थल का रुख किया तो देखा गया कि बुद्ध और अंबेडकर की प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त थीं। किसी की नाक तो किसी की हाथ तोड़ दी गई थी। ग्रामीणों ने इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

jaunpur-news-tension-in-the-village-due-to-breaking-of-buddha-and-ambedkar-statues

घटना की सूचना मिलते ही सर्किल के सभी थानों की फोर्स तथा मड़ियाहूं सीओ गिरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने तत्काल प्रतिमाओं की मरम्मत कराने और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह पहली बार नहीं है जब मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया गया है। इससे पहले भी तीन बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन हर बार मामला सिर्फ तहरीर लेकर शांत करा दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत चुनाव के समय ऐसी घटनाएं अक्सर सामने आती हैं, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ता है। लोगों ने प्रतिमा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की है। सीओ गिरेन्द्र सिंह ने कहा कि घटना को अंजाम देने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर तैनात कर दी गई हैं, ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शेखपुर मोहल्ले में रात को रहता है अंधेरा

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

 



नया सबेरा का चैनल JOIN करें