Jaunpur News: घुटने भर पानी को पार कर नौनिहाल पहुंच रहे स्कूल
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। जौनपुर जिले के खुटहन में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय सुइथाखुर्द के रास्ते को लेकर नौनिहालों के लिए हाल बेहाल है यहां छात्रों के आने-जाने के लिए सिर्फ पगडंडी ही मात्र रास्ता है। बरसात के दिनों में घुटने भर पानी में होकर नन्हें मुन्ने छात्र स्कूल पहुंच रहे हैं। अगल-बगल खेत होने के चलते जहरीले जंतुओं का खतरा हमेशा बना रहता है। प्रधानाध्यापक जेपी यादव ने बताया कि यहां पांचों कक्षाओं में मिलाकर कुल नामांकित 113 छात्र है। मात्र तीन कक्षाओं में सभी छात्रों को बैठाकर पढ़ाना पड़ रहा है। विवशता में कुछ कक्षाएं पेड़ के नीचे भी चलानी पड़ रही है। बरसात होने पर छात्रों का पठन पाठन प्रभावित हो रहा है।
भवन के अलावा यहां रास्ते को लेकर बड़ी समस्या है। विद्यालय तक आने जाने के लिए रास्ता ही नहीं है। छात्र पगडंडियों के रास्ते स्कूल तक आते हैं। बरसात में रास्ते पर घुटने भर पानी जमा हो जाता है जिसमें अक्सर छात्र फिसल कर गिर भी जाते हैं। उनके कपड़े खराब हो जाते हैं, जिसके कारण वे वापस घर भी लौट जाते हैं। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत लगातार उच्चाधिकारियों से की जा रही है, लेकिन समस्या का कोई निदान नहीं हो पा रहा है। मंगलवार की दोपहर 3 बजे एबीएसए विपुल कुमार उपाध्याय ने बताया कि रास्ते की भूमि को लेकर चकदारों के बीच विवाद चल रहा है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। निर्णय आते ही बीडीओ से कहकर रास्ते का निर्माण करा दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बुद्ध और अंबेडकर प्रतिमा तोड़े जाने से गांव में तनाव
|