Jaunpur News: शेखपुर मोहल्ले में रात को रहता है अंधेरा

सड़कों पर बिखरा रहता है कूड़ा, नहीं होती सफाई

बोले सभासद - शिकायत को अनसुना कर देता है नपा प्रशासन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के शेखपुर वार्ड में जिला जेल के बगल कॉलोनी में रात के समय बिल्कुल अंधेरा रहता है, जिसकी वजह से अराजक तत्वों का जमावड़ा होता है। रात के समय अंधेरे में नशेड़ी वहां पर जुटकर नशा करते हैं। इसके अलावा स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के दिनों में विषैले जीव जंतुओं के निकलने का भी खतरा बना रहता है। शाम 8 बजे ही इतना अंधेरा हो जाता है कि ऐसा लगता है कि आधी रात बीत गई है। स्थानीय लोगों ने सभासद कृष्णा यादव से इसकी शिकायत भी की है, लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। कॉलोनी के रहिवासियों का कहना है कि कूड़ा भी कई दिनों से उठा नहीं है जिसकी तेज दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। कूड़ा सड़कों पर फैला रहता है और आवारा पशु, सुअर जाकर उसमें और गंदगी करते हैं। कूड़े की वजह से बारिश के दिनों में संक्रामक रोगों का भी खतरा बना हुआ है।

jaunpur-news-sheikhpur-locality-remains-dark-at-night

स्थानीय रहिवासी राजकुमार दुबे ने बताया कि रात के अंधेरे में कहीं पर जाना खतरों से खाली नहीं है। रात के अंधेरे में विषैले जंतुओं के पैरों के नीचे आने का खतरा बना रहता है। वहीं सड़कों पर कूड़ा बिखरा रहने की वजह से गंदगी से होकर आना जाना पड़ता है। सुबह के समय कोई व्यक्ति मंदिर भी जाना चाहता है तो उसे गंदगी से होकर ही आना जाना पड़ता है। काफी दिनों से साफ सफाई नहीं की गई है। रात में काफी अंधेरा होने से अराजक तत्व भी इसी गली में आकर नशा करते हैं। 

jaunpur-news-sheikhpur-locality-remains-dark-at-night

इस संबंध में वार्ड सभासद कृष्ण कुमार यादव से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि ईओ साहब से शिकायत की गई है कि लाइट खराब हो गई है। वह आश्वासन देते हैं लेकिन समस्या अभी भी जस की तस बनी हुई है। हम समाजवादी पार्टी के सभासद हैं इस वजह से हमारे वार्ड में साफ-सफाई और स्ट्रीट लाइट, इंटरलाकिंग का काम नहीं हो रहा है। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि डॉ. रामसूरत मौर्य से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: नाले ने निगल ली जिंदगी, बहादुरी ने लिख दी अमर गाथा

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

 



नया सबेरा का चैनल JOIN करें