Jaunpur News: एससी-एसटी के छात्रों ने छात्रवृत्ति के लिए कुलपति कार्यालय पर दिया धरना
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों ने छात्रवृत्ति के लिए कुलपति कार्यालय के सामने शनिवार को धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थी शुल्क पूर्ति की मांग कर रहे थे। आपको बता दें कि विश्वविद्यालय परिसर में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों की छात्रवृत्ति नहीं आई। विभागों द्वारा छात्रों को फीस जमा करने के लिए दबाव दिया जा रहा था जिससे छात्र भड़क गए। छात्रों ने कहा कि उनकी छात्रवृत्ति से शुल्क प्रतिपूर्ति की जाए।
मामले को लेकर विभिन्न पाठ्यक्रमों के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी कुलपति कार्यालय के सामने 11 बजे पहुंच गए और धरने पर बैठ गए। वह मांग करने लगे कि हम लोगों की छात्रवृत्ति के जरिए ही शुल्क प्रतिपूर्ति का समायोजन किया जाए। धरने की जानकारी लगते ही चीफ प्रॉक्टर प्रो. राजकुमार सोनी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डीएसडब्ल्यू प्रो. प्रमोद यादव, डा. मनोज पाण्डेय मौके पर पहुंच गए और समझाने बुझाने में जुट गए।
यह भी पढ़ें | Poetry: ख़ुद को ख्यातिलब्ध बताने की...!
सूचना लगते ही थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह, चौकी प्रभारी अखिलेश यादव ने छात्रों के धरना स्थल पर पहुंचकर धरना खत्म करने का जोर देने लगे, लेकिन छात्र छात्रवृत्ति के लिए अड़े रहे जिस पर चीफ प्रॉक्टर प्रो. राजकुमार सोनी ने छात्रों को समझाया कि संबंधित विभागों से संपर्क कर उनके छात्रवृत्ति आवेदन में जो भी त्रुटियां हैं, उसे सुधार कर उनकी छात्रवृत्ति मंगवाई जाएगी, लेकिन विश्वविद्यालय अपने स्तर से उनकी शुल्क प्रति नहीं कर सकता। उन्होंने छात्रों को कहा कि समाज कल्याण विभाग से पत्राचार किया जाएगा। कुछ दिन और इंतजार करें छात्रवृत्ति आएगी जिससे उनकी समस्या का समाधान हो सकेगा। इसके बाद धरना-प्रदर्शन कर रहे छात्र मान गए, धरना को समाप्त कर दिया।
![]() |
विज्ञापन |