Jaunpur News: गोमती नदी का जलस्तर बड़ा बरमलपुर मार्ग जलमग्न

नया सवेरा नेटवर्क

चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के बरमलपुर में गंगा में बाढ़ से गोमती में पलट प्रवाह, तटवर्ती निचले इलाकों में पानी फैलना शुरू में गोमती नदी का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी फैल गया है जिससे नदी के किनारे बसे लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने की संभावना लगातार बढ़ती जा रही है। पूर्वांचल में बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति है। गंगा में उफान से गोमती नदी के तटवर्ती न‍िचले इलाकों में पानी फैलने लगा है।

 गंगा के जलस्तर में विगत तीन दिनों से हो रही बढ़ोत्तरी के बाद अब जलस्तर गोमती नदी का भी जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है  लेकिन पानी निचले इलाकों में फैलने लगा है। पलट प्रवाह की स्थिति पैदा होने के बाद गोमती नदी के आस पास निचले इलाकों में पानी फैलने से एक बार फिर तटवर्ती लोग के घरों तक पानी फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। बरमलपुर जाने वाले रास्ते पर आज सुबह से शाम तक गोमती नदी का जलस्तर बढ़ने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। बरमालपुर गांव के लोग दूसरे गांव से होकर आ जा रहे हैं।

एक द‍िन दो सेमी प्रतिघंटे की दर से जलस्‍तरबढ़ रहा है। पूर्वांचल में लगातार हो रही बारिश और गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एससी-एसटी के छात्रों ने छात्रवृत्ति के लिए कुलपति कार्यालय पर दिया धरना

9thAnniversary: वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें