Jaunpur News: अपराधियों के छक्के छुड़ा रही सरायख्वाजा पुलिस, तीन मामलों में 7 गिरफ्तार
24 घंटे में चोरी के रोटावेटर के साथ 3 गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस अगर ठीक से काम करने लगे तो निश्चित रूप से अपराध के ग्राफ में गिरावट आएगी। सरायख्वाजा पुलिस लगातार अपराधियों के छक्के छुड़ाने का काम कर रही है। एक साथ तीन मामलों में सरायख्वाजा पुलिस ने 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
पहला मामले में प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा के कुशल नेतृत्व में थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम वांछित अभियुक्तों को मुखबीर खास की सूचना पर शिकारपुर रोड से चोरी के रोटावेटर के साथ गिरफ्तार किया। वांछित अभियुक्तों का नाम जीतेन्द्र उर्फ वीरू यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी पतहना थाना सरायख्वाजा, आकाश यादव ग्राम पतहना थाना सरायख्वाजा और लालु यादव निवासी जलालपुर थाना सरायख्वाजा हैं। पूछताछ करने पर एक स्वर में बताया कि साहब हम लोग इसी ट्रैक्टर से रोटावेटर पतहना ग्राम से चोरी किये थे जिसे आज हम लोग खुटहन बेचने के लिए जा रहे थे, अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
दूसरे मामले में थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 503/2025 धारा-74, 351(2) बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना सरायख्वाजा से सम्बन्धित अभियुक्तगण विजय कुमार निवासी हसनपुर छतौरा थाना सरायख्वाजा, अखिलेश बिन्द निवासी हसनपुर छतौरा थाना सरायख्वाजा और अनिल बिन्द निवासी भण्डारी थाना कोतवाली को मुखबीर खास की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 07.20 बजे हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
तीसरे मामले में सरायख्वाजा पुलिस टीम ने देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त में मामूर होकर मेहरावां बाजार में मौजूद थे कि जरिये मुखबीर खास की सूचना पर थाना सरायख्वाजा पर पंजीकृत मु.अ.सं. 479/2025 धारा-191(2), 351(2), 352, 109(1), 3(5) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त बृजेश यादव उर्फ बिरजू यादव उर्फ विजय यादव पुत्र योगेन्द्र यादव निवासी ग्राम सरायख्वाजा थाना सरायख्वाजा को मेहरावां रेलवे क्रासिंग के पास से सरायख्वाजा पुलिस टीम द्वारा कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 13.10 बजे को हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें | Azamgarh News: कॉरपोरेट लाइव वायर यूके ने दिया अंतरराष्ट्रीय सम्मान
![]() | |
|