Pratapgarh News: संभल में डेमोग्राफी बदलने के लिए सपा-कांग्रेस ने रची साजिश - सीएम योगी

- समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के शासनकाल में चुन-चुनकर हिंदुओं को निशाना बनाया गया- सीएम योगी

- डबल इंन की सरकार किसी भी कीमत पर ऐसी विभाजनकारी राजनीति नहीं होने देगी- मुख्यमंत्री

- जो भी प्रदेश की डेमोग्राफी बदलने का प्रयास करेगा, उसे स्वयं पलायन करना होगा- मुख्यमंत्री

- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ की ₹570 करोड़ की 186 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास 

- विकास का को देख बौखला गया है विपक्ष, प्रधानमंत्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी में दिख रही हताशा- योगी आदित्यनाथ

- प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, इन पर अभद्र टिप्पणी सूरज पर थूकने जैसा- सीएम योगी

- यह इंडी गठबंधन नहीं बल्कि एंटी इंडिया गठबंधन है, देश में बना रहा अराजकता का माहौल - सीएम योगी

- कभी उपेक्षित रहा प्रतापगढ़ आज विकास की नए प्रतिमान गढ़ रहा है - सीएम योगी

- डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश से खत्म किया माफियाराज- मुख्यमंत्री

- वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट और वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज का अनुपन उदाहरण है प्रतापगढ़- मुख्यमंत्री

संतुष्टीकरण की नीति से 8 वर्ष में 6 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से उभारने में मिली मदद- मुख्यमंत्री

नया सवेरा नेटवर्क

प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रतापगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने संभल में 2024 की हिंसा पर आई न्यायिक आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के शासनकाल में चुन-चुनकर हिंदुओं को निशाना बनाया गया। उस वक्त हिन्दुओं की जनसांख्यिकी को कम करके डेमोग्राफी बदलने की साजिशें रची गईं। आज डबल इंजन की सरकार किसी भी कीमत पर ऐसी विभाजनकारी राजनीति नहीं होने देगी। जो भी प्रदेश की डेमोग्राफी बदलने का प्रयास करेगा, उसे स्वयं पलायन करना होगा।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतापगढ़ में 570 करोड़ रुपये की 186 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास के अवसर पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को देखकर विपक्ष बौखला गया है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का इंडी गठबंधन वास्तव में एंटी इंडिया गठबंधन है। यह गठबंधन भारत की आन-बान-शान से खिलवाड़ करता है और देश को जाति-धर्म के आधार पर बांटने का काम करता है। सीएम योगी ने कहा कि जब-जब इन्हें सत्ता मिली, तब-तब इन्होंने माफिया को बढ़ावा दिया, गुंडागर्दी करवाई और गरीबों का हक छीना। अब जब जनता ने इन्हें नकार दिया है। 

 

प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे अधिक लोकप्रिय नेता, इन पर अभद्र टिप्पणी सूरज पर थूकने जैसा- सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और प्रदेश में विकास कार्यों को देखकर विपक्ष बौखला गया है। सीएम योगी ने हाल ही में बिहार में इंडिया गठबंधन की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां पर की गई अभद्र टिप्पणियों को विपक्ष की हताशा का नतीजा बताते हुए कहा कि ऐसे लोग राजनीति में जगह के लायक नहीं हैं। इन लोगों को समझना चाहिए भारत के प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और उनके प्रति अपशब्दों का प्रयोग करने का मतलब सूरज पर थूकने जैसा है। यह थूक इनके ऊपर आ रहा है। इन लोगों की भाषा से आज 140 करोड़ भारतवासी अपने आपको अपमानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तुष्टिकरण नहीं संतुष्टीकरण के माध्यम से सशक्तिकरण की तरफ हम लोग आगे बढ़ रहे हैं, इसलिए 8 वर्ष में 6 करोड लोगों को गरीबी रेखा से उभारने में मदद मिली।



डबल इंजन की सरकार ने खत्म किया माफियाराज- मुख्यमंत्री

सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने आज माफिया संस्कृति को खत्म कर प्रदेश को विकास की राह पर ला दिया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने हर जिले को एक माफिया दिया था, जो लूट-खसोट करता था, विकास योजनाओं में डकैती डालता था और गरीबों के हक छीनता था। लेकिन डबल इंजन की सरकार ने माफिया को खत्म कर वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट और वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज दिया है। सीएम योगी ने कहा कि आज प्रतापगढ़ का आवला का उत्पादन अब दुनिया भर में पहुंच रहा है, सोनेलाल पटेल मेडिकल कॉलेज बन चुका है और गंगा एक्सप्रेसवे जैसी कनेक्टिविटी परियोजनाएं विकास को गति दे रही हैं। प्रतापगढ़ आज विकास के नए प्रतिमान गढ़ रहा है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के किसानों ने आवला की खेती से प्रदेश को नई पहचान दी है, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देश की आजादी में योगदान दिया और स्थानीय उत्पाद जैसे रसमलाई की मिठास घर-घर पहुंच रही है। मां बेल्हा देवी की कृपा से प्रतापगढ़ विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। सीएम योगी ने कहा कि 263 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और 306 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि यह विकास का मूर्त रूप है, जो स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और उद्यमिता को मजबूत कर रहा है।

बेटी की इज्जत पर हाथ डालने वाले को अगले चौराहे पर यमराज इंतजार करेगा- सीएम योगी

महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा पर जोर देते हुए सीएम ने कहा कि सरकार ने माफिया मुक्त प्रदेश बनाया है। बेटी की इज्जत पर हाथ डालने वाले को अगले चौराहे पर यमराज इंतजार करेगा। हालिया पुलिस भर्ती में 60,244 पदों पर भर्ती का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस भर्ती में 12,000 से अधिक बेटियां शामिल हुईं। महिला एवं बाल विकास विभाग में 2,425 मुख्य सेविकाओं की भर्ती भी बेटियों को सशक्त करने की दिशा में कदम है। उन्होंने कहा कि आज "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला और सामूहिक विवाह योजना जैसे कार्यक्रमों से बेटियां आत्मनिर्भर बन रही हैं। 


प्रदेश के हर कमिश्नरी में स्पोर्ट्स कॉलेज बनेगा- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेजर ध्यानचंद की जयंती का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने उनके नाम पर खेल रत्न पुरस्कार दिया, हम मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेल की प्रतिभा को निखारने के लिए आने वाले दिनों में प्रदेश के हर कमिश्नरी में स्पोर्ट्स कॉलेज बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ में स्टेडियम और स्मार्ट सिटी जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। 


यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अपराधियों के छक्के छुड़ा रही सरायख्वाजा पुलिस, तीन मामलों में 7 गिरफ्तार 

बॉक्स

सीएम योगी ने किया मां बेल्हा देवी का दर्शन

प्रतापगढ़ दौरे के दौरान सीएम योगी ने सुप्रसिद्ध बेल्हा देवी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं के विस्तार के लिए अधिकारियों के दिशा-निर्देश दिए।


बॉक्स

प्रतापगढ़ में विकास की सौगात: सीएम योगी ने बांटे आवास, सोलर पंप और गोल्डन कार्ड

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ में 570 करोड़ की 186 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। जनसभा में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाभी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों को सहायता राशि, पीएम-कुसुम योजना के तहत सोलर पंप, आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के गोल्डन कार्ड, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19) के बच्चों को चेक, तथा एक जनपद-एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार और ग्रामोद्योग योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित किए।



बॉक्स

इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण

पूरे ईश्वरनाथ-गडई-चकदेड़या मार्ग पर सई नदी के करौदीबाट पर सेतु, पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य

लालगंज-मंझनपुर-मऊ मार्ग के किभी 41.650 से 51.360 तक (लंबाई 9.710 किमी) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण

प्रतापगढ़ पुलिस साइन्स में ट्रांजिट हॉस्टल (जी+12) चलाकपुर में समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय

ग्रामसभा-सण्डवा-चन्द्रिका पूरबगांव में डिग्री कॉलेज मंगरौरा के ग्राम सरसी खाम में खेल अवस्थापना सुविधाएं


इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास 


मुख्यमंत्री कम्पोजिट विद्यालय

नगर पंचायत अंतू में अग्रिशमन केंद्र के आवासीय एवं अनावासीय भवन 

सण्डवा चन्द्रिका मंदिर एवं युधिष्ठिर संवाद स्थल का पर्यटन विकास 

उडेयाडीह-पृथ्वीगंज मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण फतनपुर-बौरापुर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण 

सगरा रजबहा-कादर-वौरबाबा से बाबूगंज वाया दूवे का पुरवा, शीतलमऊ, लालपुर मठहा, इटेला, पूरे नौती, मादीपुर-भदरीकला मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण

हनुमानगढ़ी-मेसना-शहबरी-लेबुड़ा-चिचहरा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण लालगंज-मंझनपुर-मऊ मार्ग (लंबाई-25.900 किमी.) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण

राकी मुस्तफाबाद-नरवल होते हुए रहाटीकर, रेहुआ, लालगंज मार्ग पार करते हुए चाहिन, सिरोधा-आमीशंकरपुर, नेवली का पुरवा, रेहुआ-लालगंज तक मार्ग का का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण 

लालगंज-मंझनपुर-मऊ मार्ग के चैनेज-34 से 40 तक दो लेन चौड़ीकरण एवं  सुदृढ़ीकरण

बढ़नी-बलीपुर-वायूगंज मार्ग का चौड़ीकरण एवं  सुदृढ़ीकरण

लालगोपालगंज से पीथीपुर वाया रेलवे स्टेशन, बेधन गोपालपुर, गांधी चौराहा, भैंसा चौराहा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण


इस अवसर पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह, राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य, विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य, एमएलसी डॉ. महेंद्र कुमार सिंह, उमेश द्विवेदी, पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता, पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह, शिवाकांत ओझा समेत कई जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद रहे।


JAUNPUR FITNESS GYM Grand Opening 🇮🇳 🇮🇳🇮🇳 & 𝐈𝐧𝐝𝐞𝐩𝐞𝐧𝐝𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐃𝐚𝐲 𝐎𝐟𝐟𝐞𝐫 1 Monthly Fees :- 2000 ₹1,600 3 Monthly Fees :- 5000 ₹3,900 6 Monthly Fees :- 10,000 ₹7,200 12 Monthly Fees:- 18,000 ₹12,000 Zumba & Dance Class Fees:- 1,500 Offer Fees ₹1,200  📍UTSAV MOTEL WAJIDPUR TIRAHA JAUNPUR ☎️*+91-9119844009, 9580485070*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें