Azamgarh News: कॉरपोरेट लाइव वायर यूके ने दिया अंतरराष्ट्रीय सम्मान

  • “नवाचार एवं उत्कृष्टता पुरस्कार–2025”
  • सर्वश्रेष्ठ अभियांत्रिकी परामर्श संस्था का सम्मान
  • जनपद के सूर्य कुमार की कंपनी सुशाइमो इंटरनेशनल लिमिटेड को मिला सम्मान

नया सवेरा नेटवर्क

आजमगढ़। जनपद के मूल निवासी सूर्य कुमार सिंह की कंपनी सुशाइमो इंटरनेशनल लिमिटेड को ब्रिटेन की प्रतिष्ठित संस्था कॉरपोरेट लाइव द्वारा प्रदत्त “नवाचार एवं उत्कृष्टता पुरस्कार–2025” के अंतर्गत वर्ष की सर्वश्रेष्ठ अभियांत्रिकी परामर्श संस्था का सम्मान दिया गया है। सूर्य कुमार सिंह के सम्मानित होने पर जनपद के लोगों में हर्ष व्यापत है।

वर्ष 2018 में स्थापित यह कंपनी आज विश्वस्तरीय अभियांत्रिकी परामर्श, वैश्विक व्यापार सहयोग और नवोन्मेषी इस्पात उद्योग समाधान उपलब्ध कराने वाली अग्रणी संस्था है। इसकी स्थापना डॉ॰ सूर्य कुमार सिंह (पीएच.डी., इम्पीरियल कॉलेज लंदन) ने तीन सह-निदेशकों के साथ मिलकर की थी। डॉ॰ सिंह अनेक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हैं और उन्होंने ब्रिटिश स्टील तथा कैपारो इंडस्ट्रीज, लंदन जैसे विश्वविख्यात इस्पात एवं विनिर्माण संगठनों में कार्य कर समृद्ध अनुभव अर्जित किया है।

सुशाइमो इंटरनेशनल यूरोप, अमेरिका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में सक्रिय है। यह संस्था उन कंपनियों के लिए वैश्विक व्यापार सहयोग उपलब्ध कराती है जिनके अपने स्थानीय कार्यालय नहीं हैं। इसके अतिरिक्त, इस्पात एवं एल्युमीनियम क्षेत्र में निर्माण परामर्श, उत्पाद एवं प्रक्रिया विकास, पर्यावरण संरक्षण, जंग-रोधी तकनीक तथा सतह परतों से संबंधित विशेष सेवाएँ भी प्रदान करती है। कंपनी इस्पात क्षेत्र के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा विशेष पाठ्यक्रम भी संचालित करती है।

azamgarh-news-corporate-live-wire-uk-gave-international-honor

सुशाइमो की निरंतर सफलता का मुख्य आधार इसके संस्थापक डॉ॰ सूर्य कुमार सिंह रहे हैं। धातु अभियंत्रण और व्यापार विकास के क्षेत्र में डॉ॰ सिंह का चार दशक से अधिक का अनुभव है। उन्होंने ब्रिटिश स्टील में व्यापार विकास निदेशक, जिंदल स्टील में कॉरपोरेट अनुसंधान एवं गुणवत्ता प्रबंधन प्रमुख तथा टाटा स्टील (भारत एवं यूरोप) में महत्त्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। वर्तमान में वे जिंदल कमोडिटीज़ के स्थायी प्रतिनिधि भी हैं।

डॉ॰ सिंह की विशेषज्ञता निर्माण प्रक्रियाओं के अनुकूलन, उच्च गुणवत्ता वाले अभियंत्रण उत्पादों के विकास और बड़े औद्योगिक परियोजनाओं को रणनीतिक दिशा देने में है। पुरस्कार निर्णायक मंडल ने विशेष रूप से सुशाइमो इंटरनेशनल के भारत से गहरे संबंधों को सराहा। भारतीय औद्योगिक क्षेत्र, विशेषकर इस्पात उद्योग, में कंपनी के सहयोग ने उच्च-प्रदर्शन इस्पात निर्माण तथा टिकाऊ जंग-रोधी उपायों के कार्यान्वयन को गति दी है। भारतीय कंपनियों के साथ उनके सहयोग ने न केवल घरेलू उद्योग को सशक्त बनाया है बल्कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भी नई ऊर्जा प्रदान की है।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: गणपति बप्पा की भक्ति में डूबा रहा ज्ञान प्रकाश सिंह का परिवार


LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

JAUNPUR FITNESS GYM Grand Opening 🇮🇳 🇮🇳🇮🇳 & 𝐈𝐧𝐝𝐞𝐩𝐞𝐧𝐝𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐃𝐚𝐲 𝐎𝐟𝐟𝐞𝐫 1 Monthly Fees :- 2000 ₹1,600 3 Monthly Fees :- 5000 ₹3,900 6 Monthly Fees :- 10,000 ₹7,200 12 Monthly Fees:- 18,000 ₹12,000 Zumba & Dance Class Fees:- 1,500 Offer Fees ₹1,200  📍UTSAV MOTEL WAJIDPUR TIRAHA JAUNPUR ☎️*+91-9119844009, 9580485070*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें