Mumbai News: गणपति बप्पा की भक्ति में डूबा रहा भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह का परिवार
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। गणपति बप्पा की भक्ति में अटूट श्रद्धा रखने वाले प्रख्यात समाजसेवी, भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा उद्योगपति ज्ञान प्रकाश सिंह ने इस वर्ष भी गोरेगांव पूर्व के ओबेरॉय टॉवर्स स्थित अपने आवास पर डेढ़ दिनों तक बप्पा की स्थापना की। डेढ़ दिनों तक उनका पूरा परिवार भक्ति भावना में डूबा रहा। सुबह शाम आरती के साथ पूजा अर्चना होती रही। इसी बीच अनेक गणमान्य लोगों का आवागमन भी जारी रहा। ज्ञान प्रकाश सिंह के अलावा उनकी धर्मपत्नी रीना सिंह,उनके दोनों पुत्र अमित कुमार सिंह और सुमित कुमार सिंह, दोनों पुत्रवधू दीप्ति और श्वेता भी आने वाली गणेश भक्तों का स्वागत और सम्मान करते रहे। अंत में पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ बप्पा का शानदार तरीके से विसर्जन किया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: प्राची मिश्रा के निधन पर मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज परिवार शोकाकुल
![]() |
विज्ञापन |
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news