BREAKING

Jaunpur News: बच्चों के अंदर की बहुमुखी प्रतिभा का असली निखार मंच मिलने पर ही आता है : डॉ. सत्यप्रकाश सिंह

टीडी इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

टीडी इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह टीडी इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह एवं अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के उपाध्यक्ष बिंद प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. सत्यप्रकाश सिंह ने मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित किया। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के अध्यापक सुभाष चंद्र द्वारा शानदार देशभक्ति गीत प्रस्तुत करने पर समस्त विद्यार्थी जोश एवं उत्साह से भर गए। प्रवक्ता जय सिंह द्वारा कजरी गीत प्रस्तुत किया गया जिस पर मुख्य अतिथि द्वारा खूब प्रशंसा की गई। विद्यालय के पुरातन छात्र अभिषेक मयंक, हरिओम तिवारी द्वारा देशभक्ति गीत सुनाने पर पूरा मारकंडे हाल तालियों के गड़गड़ाहट से गूंज उठा।


टीडी इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

प्रधानाचार्य डॉ. सत्यप्रकाश सिंह विद्यालय की छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर उन्हें बीच-बीच में पुरस्कृत करते रहे। प्रधानाचार्य डॉ. सिंह ने कहा कि किसी भी बच्चों के अंदर की बहुमुखी प्रतिभा का असली निखार मंच मिलने पर ही आता है। उन्होंने प्रत्येक बच्चे को हर तरह से सहयोग का आश्वासन प्रदान किया। मुख्य अतिथि प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह ने विद्यालय का पठन-पाठन, अनुशासन, पुस्तकालय और पर्यावरण देखकर प्रधानाचार्य एवं पूरे स्टाफ की मुक्तकंठ से प्रशंसा कर रहे थे और प्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि विद्यालय के चौमुखी विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दूंगा।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जनपद में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस 

कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन से अध्यक्ष बिंद प्रताप सिंह ने कार्यक्रम समाप्त की घोषणा की। सभी विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरित कर घर प्रस्थान कराया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनील कुमार सिंह ने किया। उक्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर बीआरपी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष चंद्र सिंह, पूर्व वरिष्ठ सहायक विजय बहादुर सिंह, शशि पाल सिंह, अवनीश कुमार सिंह अध्यापक एटा जनपद, एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

टीडी इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

टीडी इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

टीडी इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह


टीडी इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें