Jaunpur News: सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पार्थ ग्लोबल एकेडमी, रुहट्टा में जश्ने आजादी का राष्ट्रीय पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया गया। संस्था के मैनेजर डॉ. सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने और प्रिंसिपल शिप्रा सिंह ने झंडा रोहण किया। झंडारोहण के पश्चात् मैनेजर डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास और आजादी के दीवानों के शौर्य और बलिदान की गाथाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का सुन्दर आयोजन किया गया था। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से स्कूल की शिक्षिकाओं ने किया। गणेश वंदना नृत्य और स्वागत नृत्य देख कर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
अभिभावकों और अतिथियों का स्वागत निदेशक डॉ. सरोज सिंह ने किया। बच्चों को आजादी के इतिहास की प्रमुख प्रमुख घटनाओं से अवगत कराया। प्रत्येक कक्षा के छात्र छात्राओं और शिक्षिकाओं ने 15 अगस्त और स्वतन्त्रता संग्राम के महत्व पर सार्थक और सार्थक सम्बोधन किया। देशभक्ति से सरावोर नृत्य नाटिका और समूह नृत्य का सुन्दर कार्यक्रम देर तक चलता रहा, दर्शक नन्हे मुन्ने बच्चो के सुन्दर प्रयास का आनन्द लेते रहे, हाल तालियों से गूंजता रहा। कार्यक्रम का संचालन रश्मि सिंह और सोनम मिश्रा ने किया। सभी कार्यक्रम को प्रस्तुत करने में श्वेता, साक्षी, प्रतिभा, स्वाती, निहारिका, पार्वती और अन्य शिक्षकों का अमूल्य योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापित कर प्रिंसिपल शिप्रा सिंह ने आजादी के महत्वपूर्ण घटनाओं पर प्रकाश डाला।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: झंडा ऊंचा रहे हमारा, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा...
![]() |
| विज्ञापन |




%20222180%20%20CONTACT%20US%20-%209415234208,%207705805821,%209839155647.jpg)