BREAKING

Jaunpur News: इन्वर्टिस विश्वविद्यालय मे मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में ७९वां  स्वतंत्रता दिवस बहुत उत्साहपूर्वक मनाया गया

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विश्विद्यालय के कार्यकारी निदेशक पार्थ गौतम ने ध्वजारोहण किया और साथ ही समस्त छात्र छात्राओं के समक्ष देश के प्रति अपना योगदान देने को प्रोत्साहित किया। कार्यकारी निदेशक पार्थ गौतम ने बताया की स्वतंत्रता के लिए भारतीयों ने कितना बलिदान दिया है। इसके लिए हमको कारगिल और पहलगाम के हमले भूलने नही चाहिए। देश के प्रति सभी युवाजन को सजग रहना चाहिए। 21 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट्स, प्रो. एवं सीटीओ राघवेन्द्र रस्तोगी और पीआई जीतेन्द्र शर्मा  ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। डीन इंजीनियरिंग एवं एजुकेशन प्रो. आर. के. शुक्ला ने भारत माता की जय और वन्देमातरम के जयघोष से समस्त छात्र छात्राओं और कैडेट्स मे उत्साह और जोश भर दिया। अभिरुचि के छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो से सभी मे जोश भर दिया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वाई. डी. एस. आर्या, सचिव संतोष कुमार साहित अन्य डीन और शिक्षकों ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन





नया सबेरा का चैनल JOIN करें