Jaunpur News: नया सबेरा कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
.jpg)
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर नया सबेरा कार्यालय पर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार हिम्मत बहादुर सिंह ने नया सबेरा कार्यालय झंडारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वीर महापुरुषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, अमर शहीदों के बलिदान से हमें आजादी मिली है। आज देश प्रगति के रास्ते पर अग्रसर है।
निरंतर नई नई टेक्नोलॉजी से हमारा देश अपडेट हो रहा है। इस नए भारत के सामने दुनिया झुक रही है। एक दिन वह भी आएगा जब भारत विश्व की सबसे बड़ी शक्ति बनकर उभरेगा। आज देश के युवाओं को संकल्प लेकर देश की प्रगति की दिशा में काम करने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: इन्वर्टिस विश्वविद्यालय मे मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
वर्तमान में देखा जा रहा है कि युवा रील्स में, नशाखोरी में अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं, ऐसे युवाओं से और उनके अभिभावकों से हम निवेदन करते हैं कि वह नशाखोरी से दूर हो जाएं और कम से कम अपना और अपने परिवार के विकास के बारे में सोचें। बच्चों को अच्छी शिक्षा दें। देश का युवा शिक्षित होगा तो देश के ही काम आएगा। इस दौरान केटीवी यूपी के संपादक मसूद अहमद, जौनपुर लाइव की संपादक क्षमा सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अंत में नया सबेरा के संस्थापक अंकित जायसवाल ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
