BREAKING

Jaunpur News: रोडवेज की चपेट में आने से अपाचे सवार की मौत, साथी घायल

नया सवेरा नेटवर्क

सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिकरारा बाजार में शुक्रवार की दोपहर जौनपुर डिपो की रोडवेज बस की चपेट में आने से अपाचे सवार दो साथी में से एक की मौत हो गई और एक घायल हो गया। बताते हैं कि 18 वर्षीय रोहित निषाद निवासी ग्राम खानापट्टी अपने एक अन्य साथी सनी गौतम निवासी फिरोजपुर के साथ क्षेत्र के अंबेडकर इंटर कॉलेज की तरफ जा रहे थे, क्योंकि दोनों उसी कॉलेज के छात्र थे। इंटर की पढ़ाई कर रहे थे। सिकरारा बाजार के पास पहुंचते ही विपरीत दिशा से जौनपुर डिपो की चपेट में आने से घायल हो गए। दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां रोहित निषाद की मौत हो गई। सनी गौतम का इलाज चल रहा है। घटना की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष सिकरारा ने चालक सहित बस को कब्जे में ले लिया और शव का पीएम करने के लिए जौनपुर रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: नया सबेरा कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें